अहमदाबाद : गुजरात से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां एक सिरफिरे भाई ने अपनी बहन को मौत के घाट उतार दिया.
गुजरात के बारोई गांव में मंगलवार को एक सिरफिरे भाई ने अपनी बड़ी बहन की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. हत्या के बाद वह मौके से भागा नहीं, बल्कि खून से सना चाकू लेकर वहीं घूमता रहा. घटना के समय स्थानीय लोग खड़े होकर तमाशा देखते रहे. लड़की के भाई ने चिल्लाते हुए सबको बताया कि अफेयर के चलते उसकी हत्या की है. वहीं, कुछ समय बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
Brother murdered his Sister publicly जानकारी के मुताबिक लड़की का नाम रीनाबा है. बताया जाता है कि उसका किसी लड़के से अफेयर चल रहा था, जिस वजह से भाई और बहन में झगड़ा होता रहता था. उसने कई कई बार बहन को यह रिश्ता खत्म करने को भी कहा था. वह उसे पहले भी कई बार धमकी भी दे चुका था.
पढ़ें:बिहार में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, मार गिराए गए 4 नक्सली
स्थानीय लोगों ने बताया कि रीनाबा इलाके से गुजर रही थी. इसी दौरान उसका भाई प्रेमसंग पीछा करते-करते आया और उसपर चाकू से हमला कर दिया. रीनाबा खून से लथपथ होकर वहीं गिर पड़ी और काफी देर तक तड़पती रही. बाद में उसने दम तोड़ दिया. हत्या करने के बाद आरोपी खून से सना चाकू लेकर उसके शरीर के चारों ओर घूमता रहा. पुलिस अधिकारी जेएन पांचाल ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और पूछताछ की जा रही है.