दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Murder in Rohtak: बहन ने कपड़े धोने से किया इनकार तो भाई ने कर दी हत्या

हरियाणा के पानीपत में एक भाई ने अपनी ही बहन की हत्या कर दी. इसके पीछे की वजह जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे. हालांकि मां की शिकायत पर हत्यारे भाई पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. क्या है पूरा मामला जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...(Murder in Rohtak)

Murder in Rohtak
पानीपत में बहन ने कपड़े धोने से किया इनकार तो भाई ने कर दी बहन की हत्या

By

Published : Apr 6, 2023, 10:28 PM IST

पानीपत: कहते हैं सबसे पवित्र रिश्ता भाई और बहन का होता है. लेकिन, हरियाणा के पानीपत में एक भाई ने इस रिश्ते को भी तार-तार कर दिया है. दरअसल पानीपत के भपरा गांव में भाई ने अपनी 16 वर्षीय बहन की दीवार पर सर पटक-पटक कर हत्या कर दी. बहन का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने भाई के कपड़े धोने से मना कर दिया. इसके बाद गुस्सा में भाई ने अपनी बहन का सिर्फ एक नहीं, दो नहीं बल्कि 4 बार दीवार के साथ पटक कर मारा. 4 दिन बाद इलाज के दौरान बहन ने आखिरकार दम तोड़ दिया.

मृतक लड़की की मां ने बताया कि वह मूल रूप से बिहार के बेतिया जिले रहने वाले हैं. पिछले कई सालों से पानीपत जिले के समालखा के भाबरा गांव में मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं. वह 31 मार्च के दिन बाजार में सब्जी लेने के लिए गई थी. लेकिन, जब वह बाजार से वापस लौटी तो उसकी 16 वर्षीय बेटी घर के आंगन में बेसुध पड़ी थी. मां ने जब छोटी बेटी से पूछा तो उसने बताया कि भाई सुधीर बहन को कपड़े धोने के लिए बोल रहा था. इसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस हो गई और भाई ने 4 बार वर्षा का सिर दीवार के साथ पटक कर मारा, जिसके चलते वह बेहोश हो गई.

आनन-फानन में वर्षा की मां उसे समालखा नागरिक अस्पताल में लेकर पहुंची, जहां उसकी हालत को नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने उसे खानपुर मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया. आज यानी गुरुवार को खानपुर मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान वर्षा की मौत हो गई. फिलहाल विभा ने अपने बेटे सुधीर के खिलाफ बेटी की हत्या करने की शिकायत पुलिस को दी है. वहीं, पुलिस ने हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर हत्यारे भाई की तलाश शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें:Monika Murder Case: परिजनों का खुलासा- शादीशुदा था आरोपी सुनील, मोनिका से बंधवाई थी राखी... सात फेरे लेकर उतारा मौत के घाट

ABOUT THE AUTHOR

...view details