मैसूर: कर्नाटक के मैसूर में टी नरसीपुर तालुक के नग्गेनहल्ली कोप्पलु गांव में एक भाई ने अपने बड़े भाई और भाभी की फावड़े से सिर पर वार करके बेरहमी हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि जमीनी विवाद के चलते आरोपी ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया. पुलिस ने बताया कि हत्या के बाद आरोपी ने थाने आकर आत्मसमर्पण कर दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना रविवार शाम की बताई जा रही है.
पुलिस ने बताया कि टी नरसीपुर तालुक में नुगेनहल्ली कोप्पलु गांव के पास जीनुगुड्डा के पास लगभग 170 एकड़ जमीन है. उसमें मौजूद 15 गुंटा ज़मीन पर शिवलिंगु (62) और भारती (55) अपना गुजारा करते थे. पुलिस ने बताया कि इलाकाई लोगों का कहना है कि शिवलिंगु का भाई हनुमंतु (60) इस जगह में हिस्सा देने के लिए अक्सर अपने बड़े भाई से झगड़ा करता था.
पुलिस के मुताबिक भाई ने हिस्सा देने से इंकार कर दिया था. जमीन में हिस्सा देने को लेकर गांव में कई बार शिवलिंगू और हनुमंतु के बीच समझौता वार्ता हुई, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ. इसी बात को लेकर भाइयों के बीच कई बार झगड़ा भी हुआ. पुलिस ने बताया कि मंगलवार दोपहर भारती और शिवलिंगू रोज की तरह खेत में काम करने आए थे. तभी वहां आये हनुमंतु ने जमीन में हिस्सा देने की बात कही.