बेंगलुरु : कर्नाटक में बहन और बहनोई के बीच आए दिन हो रहे से त्रस्त साले ने अपने जीजा का बेरहमी से कत्ल कर दिया. जानकारी के मुताबिक साले ने अपने दो दोस्त के साथ मिलकर नंदिनी लेआउट में अपने जीजा की हत्या कर दी. यह घटना रविवार देर रात हुई. मृतक का नाम अजीमुल्लाह है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. जांच की जा रही है.
अजीमुल्लाह एक निजी परिवहन में काम करते थे. कई साल पहले अजीमुल्लाह की कादर की बहन से शादी हुई थी. वह अपनी पत्नी के साथ कांतिरावा नगर में नंदिनी लेआउट में रहता था.