दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बहन-बहनोई के झगड़े से त्रस्त साले ने कर दी जीजा की नृशंस हत्या - in law killed husband of his sister

कर्नाटक में मामूली विवाद के दौरान साले ने अपने दोस्त के साथ मिलकर जीजा की हत्या कर दी. घटना रविवार रात की बताई जा रही है.

साले ने की जीजा की हत्या
साले ने की जीजा की हत्या

By

Published : Feb 15, 2021, 2:24 PM IST

बेंगलुरु : कर्नाटक में बहन और बहनोई के बीच आए दिन हो रहे से त्रस्त साले ने अपने जीजा का बेरहमी से कत्ल कर दिया. जानकारी के मुताबिक साले ने अपने दो दोस्त के साथ मिलकर नंदिनी लेआउट में अपने जीजा की हत्या कर दी. यह घटना रविवार देर रात हुई. मृतक का नाम अजीमुल्लाह है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. जांच की जा रही है.

अजीमुल्लाह एक निजी परिवहन में काम करते थे. कई साल पहले अजीमुल्लाह की कादर की बहन से शादी हुई थी. वह अपनी पत्नी के साथ कांतिरावा नगर में नंदिनी लेआउट में रहता था.

पति-पत्नी के बीच मामूली बात पर अक्सर विवाद होता रहता था. बीती रात भी पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ जो, आधी रात तक चला. कादर अपने दो दोस्तों के साथ विवाद सुलझाने आया था.

गहमा-गहमी के बीच कादर ने जीजा पर हमला कर दिया. कादर ने आजम को तब तक पत्थर से मारता रहा जब तक की वह मर नहीं गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details