दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राजस्थान : बहनों की घोड़ी पर बिठाकर निकाली थी बिंदोली, समाज के लोगों ने लगाया 50 हजार जुर्माना

राजस्थान के बाड़मेर जिले के सिवाना थाना क्षेत्र में एक भाई ने दो बहनों को घोड़ी बैठाकर बिंदोली निकाली थी. इससे नाराज समाज के पंचों ने मंगलवार को पीड़ित पर 50 हजार का दंड लगाते हुए समाज से बहिष्कृत कर दिया.

Siwana Police Station
सिवाना थाना

By

Published : Apr 18, 2023, 11:06 PM IST

सिवाना (बाड़मेर). जिले के सिवाना थाना क्षेत्र में एक भाई की ओर से दो बहनों की शादी के दौरान बिंदोली निकालना समाज के लोगों को नागवार गुजरा. समाज के लोगों ने तुगलकी फरमान जारी करते हुए पीड़ित परिवार पर 50 हजार रुपए का अर्थदंड लगाया है और समाज से बहिष्कृत कर दिया. पीड़ित ने इस संबंध में सिवाना थाने में मामला दर्ज कराया है.

पीड़ित शकराराम मेघवाल ने थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि उसकी दो बहनों की शादी 6 फरवरी को हुई थी. इस शादी के दौरान पीड़ित ने अपनी दोनों बहनों को घोड़ी बैठाकर बिंदौली निकाली थी. पीड़ित ने बताया कि समानता को बढ़ावा देने के लिए उसने बहनों की बिंदोली निकाली थी.

पढ़ें :रामप्रसाद मीणा सुसाइड मामला : परिजनों के साथ धरने पर बैठे किरोड़ी लाल मीणा, बोले- मंत्री ने भू माफियाओं का साथ दिया

पीड़ित ने बताया कि उसका ये कदम समाज के कुछ लोगों को नागवार गुजरा. समाज के ही लोगों ने तुगलकी फरमान जारी करते हुए 50 हजार रुपए का दंड लगा दिया. पीड़ित का आरोप है कि बहनों की बिंदोली घोड़ी पर निकालने को लेकर दो महीने के बाद आज (मंगलवार) को सिवाना कस्बे के खालसो की वास स्थित रामदेव मंदिर में समाज के पंचों ने मेरे परिवार को समाज बहिष्कृत कर दिया. साथ ही 50 हजार रुपए का दंड लगा दिया. वहीं, इस मामले में सिवाना थाना अधिकारी नाथू सिंह ने बताया कि पीड़ित की रिपोर्ट पर परिवाद दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मामला पुराना है, जांच के बाद ही दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details