भरतपुर. राजस्थान के भरतपुर जिले के सेवर पंचायत समिति क्षेत्र के गांव पार में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया. गांव के बाहर पोखर किनारे खेल रहे दो भाई-बहन पैर फिसलने से पोखर में जा गिरे, जिससे दोनों की डूबने से मौत हो गई. बच्चों को बचाने के लिए उनके पीछे उनकी मां भी पोखर में कूद गई, लेकिन ग्रामीणों ने मां को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. फिलहाल दोनों बच्चों के शवों का आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम चल रहा है.
ताऊ दरब सिंह ने बताया कि सेवर क्षेत्र के गांव पार में गांव से बाहर एक पोखर है. शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे नंदू (10) पुत्र पिंटू और नीशू (6) पुत्री पिंटू गांव के चार-पांच बच्चों के साथ पोखर किनारे खेलने गए थे. इसी दौरान पैर फिसल गया और नंदू व नीशू पोखर में जा गिरे. दोनों बच्चों को पोखर में डूबता देखकर साथ के बच्चे दौड़कर गांव आए और परिजनों को बच्चों के पोखर में डूबने की सूचना दी. सूचना मिलते ही दोनों बच्चों की मां रचना पोखर की तरफ दौड़ी और दोनों बच्चों को बचाने के लिए पोखर में कूद गई. पीछे-पीछे गांव के लोग भी पोखर की तरफ दौड़े. पोखर में बच्चों को बचाने के लिए कूदी उनकी मां रचना भी डूबने लगी, तो गांव वालों ने उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया. गांव के अन्य लोगों ने भी बच्चों को बचाने के लिए पोखर में छलांग लगा दी.