रामपुर :प्यार के लिए एक युवक ने मजहब की दीवार तोड़ दी. सात साल तक चले अफेयर को रिश्ते का नाम देने के लिए मुस्लिम युवक ने हिंदू धर्म अपना लिया. युवक एक हिंदू महिला से प्यार कर बैठा. महिला भी उस पर जान छिड़कती थी. मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के कारण दोनों को काफी समझाया गया लेकिन उन्होंने किसी की नहीं सुनी. इसके बाद सईद अहमद ने सतीश कुमार बनकर प्रेमिका से हिंदू रीति रिवाज से शादी रचाई. युवक ने महिला की मांग में सिंदूर भरा और सात फेरे लेकर जिंदगी भर साथ निभाने का वादा किया.
सात साल से चल रहा था अफेयर :मामला रामपुर जिले के बिलासपुर के मोहल्ला भट्टी टोला का है. यहां पर वाल्मीकि समाज की महिला शारदी रहती हैं. 12 साल पहले उनके पति अर्जुन सिंह का निधन हो गया था. इसके बाद महिला मोहल्ले की ही सईद अहमद के संपर्क में आ गई. सईद राज मिस्त्री का काम करते हैं. सात साल से दोनों के बीच लव अफेयर चल रहा है. इस बात की जानकारी दोनों के परिवार के लोगों को हुई तो मामला अलग-अलग समुदाय का होने के कारण उन्हें काफी समझाया गया. पंचायत भी हुई, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला. इसके बाद सईद ने बिलासपुर उपजिलाधिकारी अमन देओल को प्रार्थना पत्र दिया.