दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड : माणा पास तक जमी 30 फीट ऊंची बर्फ को हटाने में जुटा बीआरओ

उत्तराखंड के चमोली में भारत-चीन सीमा क्षेत्र माणा पास तक सड़क खोलने का काम सीमा सड़क संगठन ने शुरू कर दिया है. बीआरओ ने लगभग 16 किलोमीटर तक सड़क को वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया है, जबकि अभी भी करीब 40 किलोमीटर सड़क से बर्फ हटाया जाना है.

माणा पास
माणा पास

By

Published : May 20, 2021, 1:39 AM IST

चमोली : सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने भारत-चीन सीमा क्षेत्र माणा पास तक सड़क खोलने का काम शुरू कर दिया है. यहां सड़क पर करीब 30 फीट तक बर्फ जमी हुई है. कई जगहों पर हिमखंड टूटकर सड़क पर आए गए हैं. बीआरओ ने लगभग 16 किलोमीटर तक सड़क को वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया है, जबकि अभी भी करीब 40 किलोमीटर सड़क से बर्फ हटाया जाना है.

देखें वीडियो

बीआरओ की ओर से सड़क को खोलने के लिए पांच मशीनें लगाई गई हैं. देश के अंतिम गांव माणा से आगे सीमा क्षेत्र में सेना, आईटीबीपी और बीआरओ के जवानों के अलावा किसी को भी जाने की अनुमति नहीं है.

माणा पास में भारतीय सेना की अंतिम सेना चौकी है. यहां सेना के जवान सीमा की चौकसी में मुस्तैद हैं. इन दिनों यहां चारों ओर बर्फ जमी हुई है, जिस कारण सीमा तक सैन्य वाहनों की आवाजाही रुकी हुई है. सड़क बंद होने से जवानों को रसद एवं अन्य आवश्यक सामग्री पहुंचाने में भी दिक्कतें आ रही हैं. जिस कारण बीआरओ पर सड़क को जल्द से जल्द खोलने का दबाव है.

बीआरओ के कैप्टन सुनील कुमार ने बताया कि सड़क पर जगह-जगह हिमखंड आए हुए हैं. हिमखंडों को काटकर सड़क सुचारू की जा रही है. 16 किलोमीटर तक सड़क को बर्फ से मुक्त कर दिया गया है, जबकि अभी भी लगभग 40 किमी सड़क से बर्फ हटाया जाना है.

यह भी पढ़ें-विघटन वाले क्षेत्रों में चीन द्वारा नहीं हुई कोई हलचल : सेना प्रमुख

उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पिछले कई दिनों से रुक-रुककर बर्फबारी हो रही है, जिससे सड़क को सुचारू करने में दिक्कतें भी आ रही हैं. बीआरओ के मजदूर रात-दिन सड़क को सुचारू करने में लगे हुए हैं, जल्द ही सड़क को सेना के वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details