लाहौल स्पीति: जिले के तहत आने वाले तांदी-संसारी मार्ग को बहाल करने के दौरान भूस्खलन की चपेट में आने से बीआरओ-94 आरसीसी का जवान की मौत हो गई है. जवान की पहचान पी कार्तिक कुमार के रूप में हुई है. वह आंध्र प्रदेश के चित्तूर का रहने वाला था.
मिली जानकारी के अनुसार 4 नवंबर को बीआरओ जवान पी कार्तिक कुमार भू-स्खलन से बंद हुए तांदी-संसारी मार्ग की बहाली में जुटा हुआ था. यह मार्ग हिमाचल को जम्मू कश्मीर से जोड़ता है. मार्ग के बंद हो जाने से घाटी के लोगों की दिक्कत बढ़ गई थी. भू-स्खलन भारी मात्रा में होने से मार्ग बहाल करना जोखिम से कम नहीं था, लेकिन दोनों ओर फंसे वाहन चालकों की दिक्कत को देखते हए जवान पी कार्तिक कुमार ने मार्ग बहाली शुरू की.