दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ब्रिटेन के आर्मी चीफ ने श्रीनगर में चिनार कोर का दौरा किया - चिनार कोर का दौरा किया

ब्रिटेन के सेना प्रमुख (Chief of British Army) जनरल सर मार्क कार्लेटन-स्मिथ (General Sir Mark Carleton Smith) ने भारतीय सेना के श्रीनगर स्थित चिनार कोर का दौरा किया.

ब्रिटेन के आर्मी चीफ
ब्रिटेन के आर्मी चीफ

By

Published : Oct 29, 2021, 5:45 AM IST

श्रीनगर : ब्रिटेन के सेना प्रमुख (Chief of British Army) जनरल सर मार्क कार्लेटन-स्मिथ ने गुरुवार को भारतीय सेना के श्रीनगर स्थित चिनार कोर (chinar corps) का दौरा किया

सेना ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'ब्रिटेन की सेना के चीफ आफ जनरल स्टाफ जनरल सर मार्क कार्लेटन-स्मिथ ने चिनार कोर का दौरा किया और इसके जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल डी पी पांडेय और स्थानीय कमांडरों के साथ बातचीत की.'

ब्रिटेन सेना प्रमुख की कश्मीर यात्रा के बारे में कोई विवरण नहीं दिया गया था. जनरल कार्लेटन-स्मिथ भारत के चार दिवसीय दौरे पर हैं. मंगलवार को उन्होंने दोनों देशों की सेनाओं के बीच द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करने के उद्देश्य से दिल्ली में सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे के साथ बातचीत की थी.

पढ़ें- ब्रिटेन के सेना प्रमुख ने आर्मी चीफ और CDS के साथ की बातचीत

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details