लंदन:महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की अंत्येष्टि आज राजकीय सम्मान के साथ होगी. सोमवार की शाम में राजकीय सम्मान और शाही रस्मों के साथ दिवंगत महारानी को किंग जॉर्ज VI मेमोरियल चैपल में उनके दिवंगत पति प्रिंस फिलिप के बराबर में दफनाया जाएगा. महारानी के अंतिम संस्कार में दुनियाभर के गणमान्य शामिल होंगे.
अंतिम दर्शन में किसी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए अभूतपूर्व तैयारी की गयी है. इस ऐतिहासिक पल को लाइव देखने के लिए जगह-जगह कई स्क्रीन लगाए गए हैं. साथ ही ब्रिटेन में एक दिन का सार्वजनिक अवकाश भी घोषित किया गया है. महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के अंतिम संस्कार की पूर्व संध्या पर पूरे ब्रिटेन में लोगों ने एक मिनट का मौन रखा.