नई दिल्ली : सावन के महीने में वास्तु व पूजा के रूप में कुछ सामानों का खरीदा जाना काफी शुभ और उपयोगी कहा जाता है. अगर आप सावन के महीने में इन 9 सामानों को खरीद कर घर में या अपने पूजा गृह में रखते हैं तो आप पर भोले नाथ की विशेष कृपा हो सकती है. तो अबकी बार सावन 2023 के महीने में इसे आजमाएं व भगवान की कृपा पाएं....
1.भोले बाबा का त्रिशूल
आप सभी को मालूम है कि भगवान शिव त्रिशूल धारण करते हैं. इसको लेकर ऐसी मान्यता है कि जिस घर में भगवान शिव का त्रिशूल पाया जाता है, वहां पर नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश नहीं किया करती है. इसलिए सावन के पहले सोमवार को आप अपने घर में चांदी या तांबे का त्रिशूल खरीद कर ला सकते हैं. साथ ही इस अपने पूजा घर में रखकर इसकी पूजा कर सकते हैं.
2. नाग-नागिन का सुंदर जोड़ा
आपने तस्वीरों में देखा होगा कि भगवान के गले में नाग लिपटा होता है. नाग-नागिन को भगवान शिव के शरीर का आभूषण कहा जाता है. इसलिए सावन में चांदी या तांबे का नाग-नागिन का जोड़ा लाकर घर में पूजा करनी चाहिए. इससे घर में सर्पदंश से किसी की मृत्यु नहीं होती है. साथ ही अगर इसे घर के मुख्य द्वार के नीचे जमीन में दबा लिया जाए तो संबंधित व्यक्ति के जीवन के रुके कई कार्य बनने लगते हैं.
3. रुद्राक्ष या रुद्राक्ष की माला
कहते हैं कि रुद्राक्ष का सीधा संबंध भगवान शिव के शरीर से गिरे आसुंओं से है. हमारे हिंदू धर्म की मान्यताओं में कहा जाता है कि जहां कहीं भी भगवान शिव के आंसू गिरे थे वहीं पर रुद्राक्ष के पौधे पैदा हुए. इसलिए सावन के महीने में एक रुद्राक्ष या रुद्राक्ष की माला घर में लाना बहुत ही शुभ माना जाता है. आप इसकी पूजा करके इसे धारण भी कर सकते हैं.
4. मां गंगा का पवित्र जल
सावन के महीने में गंगाजल से भगवान शिव का अभिषेक या शिवलिंग का जलाभिषेक करने से भोले बाबा की खास कृपा मिलती है. आपने देखा होगा कि कांवरिये उनको जल लेकर चढ़ाने के लिए जाते हैं. अगर सावन के महीने में आप घर में गंगाजल लाते हैं और उससे भोले नाथ की पूजा करते हैं तो आपके सारे विध्न और कलेश दूर हो जाया करते हैं और घर में मंगल होता है.