रायपुर : प्रदेशभर में सोमवार को बीजेपी ने आंदोलन और धरना प्रदर्शन से पहले सरकारी अनुमति के खिलाफ जेलभरो आंदोलन किया. जेलभरो आंदोलन के दौरान रायपुर में प्रशासन ने पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को गिरफ्तार किया. इस दौरान पत्रकारों ने जब पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल से पूछा "कांग्रेस का कहना है बीजेपी शासित अन्य राज्यों में भी धरना प्रदर्शन को लेकर कुछ इसी तरह के नियम बनाए गए हैं. यही नहीं बल्कि बीजेपी की पूर्ववर्ती सरकार के समय भी कई नियम बनाए गए हैं . उन्हीं नियमों पर अब बीजेपी को आपत्ति क्यों है". सवाल के जवाब पर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि "कांग्रेस निकम्मी है और कांग्रेसी नामर्द" (Brijmohan Agarwal called the Congressmen Naamard) "जरा ऐसे कानून की कॉपी लेकर आए कौन से राज्य में लागू है" . ऐसे नियम किस प्रदेश में लागू है यह कांग्रेसी बताएं.
''देश में बन रहा अलग राज्य'': बृजमोहन (Former minister Brijmohan agrawal) ने कहा " छत्तीसगढ़ अलग राज्य क्यों बनाया गया है , दूसरे राज्यों में जितना विकास हो रहा है , जो कानून लागू है क्या प्रदेश में भी वैसा ही है. देश के अन्य राज्यों में प्रधानमंत्री आवास बन रहे हैं. छत्तीसगढ़ में क्यों नहीं बन रहे. छत्तीसगढ़ में नल क्यों नहीं लग रहा, लोगों को पट्टे क्यों नहीं मिल रहे हैं. अन्य राज्यों की कांग्रेस बात करती है तो अन्य राज्यों की बराबरी करें. 18 लाख लोगों का निवास छीनने वाली कोई सरकार है तो वह भूपेश बघेल सरकार है. सरकार के विरोध में जो आंदोलन कर रहे हैं. उनको जेलों में डाला जा रहा है. जब तक सरकार को हम जड़ से उखाड़ नहीं फेकेंगे तब तक हम सरकार के खिलाफ लड़ाई लड़ते रहेंगे।"
प्रदेशभर में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया जेलभरो आंदोलन : छत्तीसगढ़ में बघेल सरकार के आंदोलन और धरना प्रदर्शन के लिए सरकारी अनुमति के आदेश को अनिवार्य किया है. इस कानून का बीजेपी विरोध कर रही है. धरना प्रदर्शन के लिए सरकारी अनुमति के खिलाफ बीजेपी ने प्रदेशभर में जेल भरो आंदोलन (Jail Bharo movement of BJP in Chhattisgarh) किया. पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने राजनांदगांव , भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने जशपुर में कमान संभाला. पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल , पूर्व मंत्री राजेश मूणत , बीजेपी जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी , पूर्व विधायक नंदे साहू और देवजी भाई पटेल ने आंदोलन की कमान रायपुर में संभाली.
कोरबा में भाजपा का जेल भरो आंदोलन, जिला अध्यक्ष ने पुष्पा स्टाइल में कहा- "मैं झुकेगा नहीं"