मुंबई: एनसीबी इंदौर के जोनल डायरेक्टर बृजेंद्र चौधरी (Zonal Director Brijendra Choudhary) को मुंबई एनसीबी के जोनल डायरेक्टर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. जिसके बाद से अब लोगों की निगाहें इस बात पर टिकी है कि एनसीबी को अपना खुद का बॉस कब तक मिलेगा. इसको लेकर संशय अभी बरकरार है. वहीं, एनसीबी (NCB) के मुंबई जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) को वापस डीआरआई (डायरेक्टर ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस ) भेज दिया गया है.
बता दें कि IRS अफसर समीर वानखेड़े ((Sameer Wankhede) का एनसीबी में 4 महीने का एक्सटेंशन 31 दिसंबर 2021 को पूरा हो चुका है. उनकी तैनाती को लेकर कई दिनों से कयास लगाए जा रहे थे कि उन्हें फिर से एक्सटेंशन मिल सकता है. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. समीर वानखेड़े मुंबई के ड्रग्स केसों की जांच के चलते चर्चा में आए थे. फिर वह आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद से लगातार सुर्खियों में रहे थे.
वानखेड़े के खिलाफ कई प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले राकांपा नेता नवाब मलिक ने यहां तक आरोप लगाया था कि बीजेपी नेताओं की पैरवी के कारण वानखेड़े का एनसीबी से ट्रांसफर नहीं हुआ है. मलिक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लगातार समीर वानखेड़े पर निशाना साधते रहे हैं. वह समीर वानखेड़े की जाति और धर्म को लेकर भी लगातार सवाल उठाते आए हैं. इसके बाद समीर वानखेड़े ने हाईकोर्ट में मलिक के खिलाफ मानहानि का केस भी दर्ज कराया था.