दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बृजभूषण शरण सिंह बोले, पहलवानों के आंदोलन को खालिस्तानियों का समर्थन

भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने दिल्ली में चल रहे पहलवानों के आंदोलन को लेकर एक बार टिप्पणी की है. बलरामपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान इशारे-इशारे में उन्होंने आंदोलन में खालिस्तानियों का समर्थन प्राप्त होने की बात कही है.

दिल्ली में पहलवानों का आंदोलन
दिल्ली में पहलवानों का आंदोलन

By

Published : May 26, 2023, 6:24 PM IST

भारतीय कुश्ती संघ अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह का बयान.

बलरामपुर: विवादित बयानों के कारण हमेशा चर्चा में बने रहने वाले भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर आंदोलन कर पहलवानों पर एक बार फिर गंभीर आरोप लगाए हैं. बीजेपी सांसद ने कहा है कि ये आंदोलन दिल्ली से चलकर पंजाब और खालिस्तान और कनाडा की तरफ बढ़ रहा है. इस आंदोलन में प्रधान मंत्री मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी के लिखाफ नारे लगाए जा रहे हैं.

बृजभूषण शरण सिंह शुक्रवार को शक्ति स्मारक कालेज में आयोजित 5 जून को अयोध्या में होने वाली संतो की रैली की तैयारी की बैठक करने पहुंचे थे. उनके साथ सदर भाजपा विधायक पलटूराम, तुलसीपुर के विधायक कैलाश नाथ शुक्ला, गैसडी के पूर्व विधायक शेलू सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं अनेक लोग मौजूद थे.

बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि बजरंग पुनिया सिर काटने की बात करते हैं, यह उनकी नहीं किसी और की भाषा है. उन्होंने कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और किसान नेताओं पर हमला करते हुए कहा कि क्या सिर काटने की भाषा का ये लोग समर्थन करते हैं. यह लोग दिल्ली से होकर पंजाब की ओर बढ़ रहे हैं. इसका मतलब यह कि इनका आंदोलन कनाडा यानि खालिस्तान पहुंच रहा है.

सांसद ने कहा कि 5 जून को पूरे देश के संत समाज अयोध्या में इकठ्ठा हो रहा है. इस कार्यक्रम में करीब 11 लाख लोग शामिल होंगे. इस रैली में सभी धर्म और मजहब ले लोग इकठ्ठा होगें जो पूरे देश को एक संदेश देंगे.

इसे भी पढ़ें-सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने विनेश फोगाट को अब बताया कैकेई, पहले कहा था मंथरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details