नई दिल्ली :तमिलनाडु के कून्नूर में हेलीकॉप्टर हादसा (Coonoor Helicopter Crash) में मारे गए ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर (Brigadier LS Lidder) को आज (शुक्रवार) देश ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी. इस दौरान ब्रिगेडियर लिड्डर को उनकी पत्नी और बेटी ने भी नम आंखों से श्रद्धांजलि दी.
Brigadier Liddar की बेटी ने गर्व से कहा- मेरे पिता हीरो थे
ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर (Brigadier LS Lidder) को उनकी पत्नी और बेटी ने नम आंखों से श्रद्धांजलि दी. बेटी आशना ने कहा कि मैरे पिता हीरो थे, मेरे बेस्ट फ्रेंड.
Brigadier Liddar की बेटी
उनकी बेटी आशना ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि मैरे पिता हीरो थे, मेरे बेस्ट फ्रेंड. शायद यह किस्मत में था और आगे हमारे रास्ते में अच्छी चीजें आएंगीं. वह मेरे सबसे बड़े मोटिवेटर थे.
इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, एनएसए अजीत डोभाल और सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने ब्रिगेडियर लिड्डर को श्रद्धांजलि अर्पित की.
Last Updated : Dec 10, 2021, 2:33 PM IST