दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

MP: दतिया में सिंध नदी पर बना पुल सैलाब में बहा, देखें वीडियो - madhya pradesh

दतिया (DATIA) जिले के रतनगढ़ में बारिश ने ऐसा कहर बरपाया कि सनकुआं पर बना पुल ही पानी में बह गया. पुल सिंध नदी के ऊपर बना था. सिंध नदी का जलस्तर बढ़ने से यह हादसा हो गया. बता दें कि मध्य प्रदेश के कई इलाकों में बारिश और बाढ़ की वजह से हालत खराब होने पर सेना को बुलाने के आदेश जारी किए गए हैं.

दतिया में पुल बहा
दतिया में पुल बहा

By

Published : Aug 4, 2021, 2:43 PM IST

भोपाल : दतिया (DATIA)। जिले के रतनगढ़ में बारिश ने ऐसा कहर बरपाया कि सनकुआं पर बना पुल ही पानी में बह गया. पुल सिंध नदी के ऊपर बना था. सिंध नदी का जलस्तर बढ़ने से यह हादसा हो गया. सिंध नदी का यह रौद्र रुप देखकर हर कोई हैरान हो गया.बता दें कि सिंध नदी के बढ़े जलस्तर ने कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

देखें वीडियो

बता दें कि मध्यप्रदेश के बड़े हिस्से में लगातार जारी बारिश और बाढ़ से हालात बेहद खराब हो गए हैं. बाढ़ प्रभावित शिवपुरी, श्योपुर, ग्वालियर, दतिया, मुरैना जिलों में बाढ़ प्रभावित इलाकों में सेना बुलाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. कई इलाकों में सेना की तैनाती भी की गई है. इससे पहले शिवपुरी में वायुसेना के 3 हेलिकॉप्टर को रेस्क्यू के लिए लगाया गया है. अब तक 1000 से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है.

ये भी पढ़ें - मध्य प्रदेश : बाढ़ से बेहाल ग्वालियर, हाई-वे पर पांच किमी लंबा जाम, गृह मंत्री ने किया दौरा

सीएम शिवराज सिंह ने भी मंगलवार सुबह पीएम नरेंद्र मोदी को बाढ़ के हालात की जानकारी दी. प्रदेश में कई जगहों पर वाटरलेबल बढ़ने के बाद बांधों के गेट खोलने से सैकड़ों गांव टापू बन चुके हैं. वहीं चंबल और पार्वती, बेतवा नदिया खतरे के निशान के ऊपर बह रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details