दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लद्दाख में अचानक आई बाढ़ के कारण पुल क्षतिग्रस्त, फसलें हुईं नष्ट - पुल क्षतिग्रस्त

लद्दाख के कई गांवों में अचानक आई बाढ़ से रविवार को एक पुल क्षतिग्रस्त हो गया और फसलें नष्ट हो गईं. अधिकारियों ने बताया कि रुमबक, जिंगचेन, युरूत्से और रुमचुंग जाने वाली सड़क का संपर्क मुख्य सड़क से कट गया है. लेकिन हालात अभी नियंत्रण में हैं.

लद्दाख में अचानक आई बाढ़
लद्दाख में अचानक आई बाढ़

By

Published : Aug 22, 2021, 12:28 PM IST

लेह : लद्दाख के कई गांवों में अचानक आई बाढ़ से रविवार को एक पुल क्षतिग्रस्त हो गया और फसलें नष्ट हो गईं. अधिकारियों ने बताया कि एक कृत्रिम झील से अत्यधिक मात्रा में पानी निकला जिससे जंस्कर नदी का बहाव अवरुद्ध हो गया और इसके बाद अलर्ट जारी किया गया.

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोनम चोसजोर ने बताया कि शनिवार को रुमबक गांव के पास एक कृत्रिम झील से काफी अधिक मात्रा में पानी निकला जिससे जंस्कर नदी अवरुद्ध हो गई और क्षेत्र में एक कृत्रिम झील बन गई.

ये भी पढ़ें - महाराष्ट्र के महाड़ में बाढ़ से तबाह हो गए 9700 घर व 3700 से अधिक दुकानें

अधिकारियों ने कहा कि कृत्रिम झील के कारण रविवार तड़के अचानक बाढ़ आ गई जिससे रुमबक पुल क्षतिग्रस्त हो गया और गांव तथा आसपास की फसलें नष्ट हो गईं. उन्होंने कहा कि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है और बचाव दल मौके पर पहुंच चुके हैं.

उन्होंने कहा कि रुमबक, जिंगचेन, युरूत्से और रुमचुंग जाने वाली सड़क का संपर्क मुख्य सड़क से कट गया है. उन्होंने कहा कि वरिष्ठ अधिकारी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं. हालात अभी नियंत्रण में हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details