बैतूल :मध्य प्रदेश केभोपाल-नागपुर नेशनल हाईवे-69 पर सुखतवा नदी पर बना पुल रविवार को टूट (Bhopal-Nagpur NH bridge collapses) गया. 40 फीट ऊंचे इस पुल का निर्माण ब्रिटिश शासन काल में हुआ था. पुल टूटने से नेशनल हाईवे पर जाम (Bhopal Nagpur Highway Jam) लगा गया. दरअसल, पुल पर 138 पहिये वाला एक बड़ा ट्रॉला गुजर रहा था. तभी पुल इतने में वाहन को संभाल नहीं पाया और उसका एक हिस्सा नदी में गिर गया. उस वक्त ट्रॉला हैवी मशीन को लेकर इटारसी जा रहा था. पुल टूटने से ट्रॉला सामान सहित पुल के नीचे गिर गया. भोपाल-नागपुर हाईवे के ट्रैफिक को प्रशासन दूसरे रास्ते से डायवर्ट करने की तैयारी कर रहा है. इस पुल से हर दिन लगभग पांच हजार से अधिक गाड़ियां गुजरती थीं.
हैदराबाद से इटारसी जा रहा था ट्रॉला :तोशिबा कंपनी का यह ट्रॉला हैदराबाद से इटारसी के लिए छह मार्च को निकला था. ट्रॉले में 17 फीट ऊंची और लगभग 20 फीट चौड़ी मशीन लोड थी. गाड़ी खराब होने के कारण यह चार दिन तक बैतूल के सातमऊ स्टाप के पास हाईवे के किनारे खड़ा रहा. सुधारने के लिए मैकेनिक बुलाए गए थे. ट्रॉला रविवार को बैतूल से इटारसी जाने के लिए फिर रवाना हुआ. लेकिन हादसे का शिकार हो गया.