कवर्धा होम थिएटर ब्लास्ट केस कवर्धा: होम थिएटर ब्लास्ट केस में पुलिस ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस पीसी में कवर्धा के एसपी लाल उमेंद सिंह ने बड़ा खुलासा किया है. एसपी ने बताया कि होम थिएटर ब्लास्ट की घटना एक सोची समझी प्लानिंग के तहत की गई थी. इस साजिश में दुल्हन का प्रेमी शामिल है. वह इस शादी से नाखुश था. इसलिए उसने इस घटना को अंजाम दिया और हत्या की प्लानिंग की.
दुल्हा और दुल्हन थे निशाना:दुल्हन के प्रेमी ने अपनी खौफनाक प्लानिंग के तहत होम थिएटर के अंदर विस्फोटक सामान डालकर उसे मंडप के पास चुपके से छोड़ दिया था.जैसे ही दूल्हा महेंद्र और उसके भाई ने होम थिएटर को चालू किया, धमाका हो गया और दोनों की मौत हो गई. इस घटना में 5 अन्य लोग घायल हुए थे, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है.
पूरी घटना समझिए: आरोपी सरजू मरकाम का लड़की के साथ कुछ सालों से प्रेम संबंध था. शादी तय होने के बाद लड़की रिश्ता खत्म करना चाहती थी. आरोपी पहले से ही शादीशुदा है और दो बच्चों का बाप है. शादी के एक सप्ताह पहले आरोपी सरजू से फोन पर लड़की से विवाद किया. लड़की ने अपने मंगेतर को पूरी बात बता दी. इस पर मंगेतर ने आरोपी को चेतावनी दी थी. आरोपी इसी बात से गुस्से में था और बदला लेना चाहता था.
आरोपी तक ऐसे पहुंची पुलिस:घटना के बाद पुलिस होम थिएटर देने वाले की तलाश कर रही थी. दूल्हा और दुल्हन की ओर से हर किसी ने इस गिफ्ट से इनकार कर दिया. शादी में हुई वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी से भी कुछ पता नहीं चला. लड़की ने पुलिस को आरोपी सरजू से विवाद होने की जानकारी दी. पूछताछ में सरजू से पुलिस को गुमराह कर दिया. इस बीच पुलिस होम थिएटर पर लिखे दुकान के नाम के आधार पर एमपी के मंडाई पहुंची. वहां के दुकानदार ने 30 अप्रैल को इसे बेचना बताया. आनलाइन पेमेंट के आधार पर पुलिस दोबारा सरजू के पास पहुंची और थाने ले आई. कड़ाई से पूछताछ में सरजू ने अपना जुर्म कुबूल किया.
यह भी पढ़ें- बिलासपुर: पुलिस ने सुलझाई डबल मर्डर केस की गुत्थी, मृतका का प्रेमी ही निकला हत्यारा
आरोपी ने ऐसे की थी प्लानिंग:आरोपी सरजू ने बताया कि "वह इलेक्ट्रॉनिक मिस्त्री है. इसी का फायदा उठाते हुए म्यूजिक सिस्टम में डेढ़ किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट और पटाखे का बारूद रखकर डिवाइज तैयार किया, ताकि चालू करते ही दोनों की या दोनों में से किसी एक की मौत हो जाए. एक अप्रैल को वह इसे चुपचाप मंडप में रखकर चला आया." तीन अप्रैल को दूल्हे ने घर पर जैसे ही होम थिएटर को चालू किया, धमाका हो गया. दूल्हे महेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके भाई ने इलाज के दौरान दाम तोड़ दिया. जंगल रेंगाखार थाना क्षेत्र के चमारी गांव में हुई घटना का खुलासा करते हुए एसपी लाल उमेंद सिंह ने आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम को नकद पुरस्कार की घोषणा की है.