बल्लभगढ़: लुटेरी दुल्हनों के कई मामले आपने सुने होंगे लेकिन हरियाणा के बल्लभगढ़ के अजय कुमार की कहानी इस मामले में हैरान करने वाली है. अजय कुमार के मुताबिक ऑनलाइन डेटिंग ऐप पर दोस्ती और प्यार (friendship and love on dating app) के बाद उन्होंने शादी कर ली लेकिन एक साल बाद उन्हें पता लगा कि वो एक लुटेरी दुल्हन (Bride robbed Groom) का शिकार हुए हैं और इसमें बकायदा एक गिरोह शामिल है. अजय का आरोप है कि वो लड़की पहले भी कई लड़कों को फंसा चुकी है.
साल 2020 का है मामला- 31 साल के अजय कुमार के मुताबिक अप्रैल 2020 में एक ऑनलाइन डेटिंग ऐप (dating app) पर उनकी मुलाकात काजल गुप्ता नाम की लड़की से हुई. उस दौरान चल रहे कोरोना लॉकडाउन में करीब 4 महीने तक दोनों के बीच ऑनलाइन बातचीत हुई और दोनों को प्यार हो गया. अजय के मुताबिक 25 जुलाई 2020 से मुलाकात का सिलसिला शुरू हुआ और इस बीच शादी को लेकर भी बात चलने लगी. काजल दिल्ली के विनोद नगर इलाके में रहती थी. 7 अगस्त 2020 को दिल्ली के विनोद नगर के उसी घर के ही मंदिर में कुछ लोगों की मौजूदगी में अजय और काजल की शादी हो गई. इसके बाद वो कभी दिल्ली और कभी बल्लभगढ़ रहने लगे.
अजय ने हर डिमांड की पूरी- अजय के मुताबिक वो अपनी पत्नी की हर ख्वाहिश पूरी करते रहे. दिल्ली के लक्ष्मी नगर में किराए का मकान लेने से लेकर घर के लिए तमाम फर्नीचर और जरूरी सामान के साथ कपड़े, गहने आदि भी खरीदे. इस बीच काजल ने ब्यूटी पार्लर खोलने की भी मांग की और अजय से पैसों की मांग की. अजय के मुताबिक उसने अपनी सारी पूंजी काजल पर लगा दी और बैंक से लोन भी लिया. अजय बताते हैं कि उसने लाखों रुपये का लोन लिया और जिसे चुकाने के लिए बैंक उन्हें नोटिस भेजते हैं.