दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

डेटिंग ऐप पर दोस्ती, प्यार और फिर शादी... सालभर बाद लड़की फरार, 7वां दूल्हा लगा रहा न्याय की गुहार

बल्लभगढ़ के अजय कुमार को डेटिंग ऐप के जरिये एक लड़की से दोस्ती और प्यार हुआ. बाद में दोनों ने शादी भी कर ली लेकिन एक साल बाद वो लुटेरी दुल्हन निकली, जिसका अजय 7वां शिकार था. पूरा मामला जानने के लिए पढ़ें ख़बर.

ajay kumar
ajay kumar

By

Published : Jun 10, 2022, 2:01 AM IST

Updated : Jun 10, 2022, 10:39 AM IST

बल्लभगढ़: लुटेरी दुल्हनों के कई मामले आपने सुने होंगे लेकिन हरियाणा के बल्लभगढ़ के अजय कुमार की कहानी इस मामले में हैरान करने वाली है. अजय कुमार के मुताबिक ऑनलाइन डेटिंग ऐप पर दोस्ती और प्यार (friendship and love on dating app) के बाद उन्होंने शादी कर ली लेकिन एक साल बाद उन्हें पता लगा कि वो एक लुटेरी दुल्हन (Bride robbed Groom) का शिकार हुए हैं और इसमें बकायदा एक गिरोह शामिल है. अजय का आरोप है कि वो लड़की पहले भी कई लड़कों को फंसा चुकी है.

साल 2020 का है मामला- 31 साल के अजय कुमार के मुताबिक अप्रैल 2020 में एक ऑनलाइन डेटिंग ऐप (dating app) पर उनकी मुलाकात काजल गुप्ता नाम की लड़की से हुई. उस दौरान चल रहे कोरोना लॉकडाउन में करीब 4 महीने तक दोनों के बीच ऑनलाइन बातचीत हुई और दोनों को प्यार हो गया. अजय के मुताबिक 25 जुलाई 2020 से मुलाकात का सिलसिला शुरू हुआ और इस बीच शादी को लेकर भी बात चलने लगी. काजल दिल्ली के विनोद नगर इलाके में रहती थी. 7 अगस्त 2020 को दिल्ली के विनोद नगर के उसी घर के ही मंदिर में कुछ लोगों की मौजूदगी में अजय और काजल की शादी हो गई. इसके बाद वो कभी दिल्ली और कभी बल्लभगढ़ रहने लगे.

पीड़ित अजय कुमार

अजय ने हर डिमांड की पूरी- अजय के मुताबिक वो अपनी पत्नी की हर ख्वाहिश पूरी करते रहे. दिल्ली के लक्ष्मी नगर में किराए का मकान लेने से लेकर घर के लिए तमाम फर्नीचर और जरूरी सामान के साथ कपड़े, गहने आदि भी खरीदे. इस बीच काजल ने ब्यूटी पार्लर खोलने की भी मांग की और अजय से पैसों की मांग की. अजय के मुताबिक उसने अपनी सारी पूंजी काजल पर लगा दी और बैंक से लोन भी लिया. अजय बताते हैं कि उसने लाखों रुपये का लोन लिया और जिसे चुकाने के लिए बैंक उन्हें नोटिस भेजते हैं.

डेटिंग एप पर दोस्ती और प्यार के बाद हुई थी शादी

एक साल बाद गायब हो गई काजल- शादी के एक साल बाद 11 अगस्त 2021 को काजल घर का सारा सामान लेकर गायब हो गई. अजय कुमार ने अपने स्तर पर उस लड़की के बारे में पड़ताल शुरू की तो पता चला कि उस लड़की का वो 7वां शिकार थे, यानी ये एक गिरोह था जो लड़को को फंसाकर शादी करते और फिर लूट को अंजाम देते थे. अजय इस मामले में पुलिस को भी कटघरे में खड़ा करते हैं, वो बताते है कि उनकी लिखित शिकायत दिल्ली से लेकर हरियाणा पुलिस तक को दी लेकिन कोई एक्शन नहीं हुआ.

पुलिस ने 9 महीने बाद किया मामला दर्ज

पुलिस पर उठाए सवाल- अजय कुमार गणित की कोचिंग देते हैं, साथ ही वो एक प्राइवेट डिटेक्टिव हैं और उन्होंने अपने स्तर पर कई सबूत भी इकट्ठा किए हैं. अजय के मुताबिक आरोपी लड़की सोशल मीडिया और ऐप के जरिये लड़कों को हनी ट्रैप में भी फंसाती है और उसने पहले भी कई शादियां कर रखी हैं. जिसके सबूत पुलिस को दिए गए हैं लेकिन करीब 10 महीने बाद भी पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया है.

पुलिस पर भी उठाए सवाल

बीती 26 मई को बल्लभगढ़ में पुलिस ने मामला दर्ज किया है. मेरी तरफ से 13 आरोपियों के नाम और जानकारी पुलिस को दी गई है लेकिन एफआईआर दर्ज होने के बाद भी पुलिस अब तक कुछ नहीं कर पाई है. अजय कुमार बताते हैं कि उन्हें आरोपियों की तरफ से जान से मारने की धमकी और जातिसूचक शब्द भी कहे गए. वो अपना लूटा हुआ सामान और पैसा वापस चाहते हैं और उनकी मांग है कि ऐप के जरिये लड़कों को फंसाने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो.

ये भी पढ़ें: इंजीनियर और डॉक्टर बन मैट्रिमोनियल साइट पर देते थे झांसा, 100 महिलाओं से लूटे करोड़ों

Last Updated : Jun 10, 2022, 10:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details