भागलपुर:शादी किसी के भी जीवन का सबसे बड़ा और अहम फैसला होता है. इसलिए कहा जाता है कि शादी के फैसले बहुत सोच समझकर लेने चाहिए. शादी को सात जन्मों का अटूट बंधनमाना जाता है. वहीं, बहुत सी ऐसी लड़कियां भी होती हैं जिनके लिए शादी जीवन भर की सजा भी बनकर रह जाती है. कई बार देखा जाता है कि गरीबी के कारण अभिभावक अपनी लाडली को किसी के भी हाथों सौंप कर अपना बोझ उतारने में ही भलाई समझते हैं क्योंकि वे दहेज नहीं दे सकते हैं. लेकिन कई बार लड़कियां सही समय पर अपनी आवाज बुलंद करती हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है. मंच पर दूल्हे को देखते ही दुल्हन नाराज हो गई और जयमाला करने से साफ मना कर दिया.
ये भी पढ़ें:'दूल्हा हकलाता है..' बोलकर दुल्हन ने किया शादी से इनकार, जानिए क्या हुआ फिर..
दुल्हन ने शादी से किया इनकार: मामला भागलपुर जिला के कहलगांव के रसलपुर गांव का है. जयमाल होने वाला थ. वर पक्ष और वधु पक्ष के लोग खुशी के इन लम्हों को मोबाइल में कैद करने में लगे थे. इसी बीच स्टेज पर दुल्हन ने दूल्हे के गले में माला पहनाने और तिलक लगाने से साफ मना कर दिया. मान-मनौव्वल का दौर चलता रहा लेकिन दुल्हन नहीं मानी. इसके बाद लड़के के घरवालों ने लड़की पक्ष के लोगों को खूब खरी खोटी सुनाई लेकिन फिर भी दुल्हन अपने फैसले पर अड़ी रही जिसके बाद बिना दुल्हन के ही बारात को वापस लौटना पड़ा.