हरिद्वार : उत्तराखंड के हरिद्वार में एक युवती को प्यार का बुखार ऐसा चढ़ा कि परिवार को चकमा देकर सीधे तमिलनाडु पहुंच गई. वह भी ऐसे वक्त पर जब घर में शादी का माहौल था और पूरा परिवार शादी की तैयारियों में जुटा हुआ था, लेकिन शादी से पहले दुल्हन अपने फेसबुक प्रेमी ( Facebook lover) से मिलने के लिए तमिलनाडु जा पहुंची. अचानक लापता हुई युवती को खोजने के लिए रानीपुर पुलिस को काफी माथापच्ची करनी पड़ी. आखिरकार, पुलिस ने फेसबुक (Facebooek) के जरिए युवती को खोज निकाला.
हरिद्वार के रानीपुर थाना प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि युवती एक हफ्ते पहले अचानक लापता हो गई थी. परिजन उसकी शादी की तैयारी में इतने व्यस्त था कि उन्हें युवती के लापता होने के बारे में कोई जानकारी ही नहीं थी. जब उन्हें बेटी की लापता होने की सूचना मिली तो उनके होश फाख्ता हो गए. आनन-फानन में पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. काफी खोजबीन करने पर भी युवती का कोई सुराग नहीं मिला. इस दौरान पुलिस युवती की कॉल डिटेल भी चेक किया.