दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गजब : शादी से पहले दुल्हन ने दिया चकमा, फेसबुक प्रेमी से मिलने हरिद्वार से पहुंची तमिलनाडु - haridwar bride reached tamil nadu

हरिद्वार में शादी से ठीक पहले लापता हुए दुल्हन को पुलिस ने तमिलनाडु से सकुशल बरामद (Haridwar missing girl found from tamil nadu) कर लिया है. युवती अपने फेसबुक प्रेमी (Facebook lover) से मिलने के लिए परिवार को चकमा देकर तमिलनाडु पहुंच गई थी.

concept image
प्रतीकात्मक फोटो)

By

Published : Dec 7, 2021, 8:24 PM IST

हरिद्वार : उत्तराखंड के हरिद्वार में एक युवती को प्यार का बुखार ऐसा चढ़ा कि परिवार को चकमा देकर सीधे तमिलनाडु पहुंच गई. वह भी ऐसे वक्त पर जब घर में शादी का माहौल था और पूरा परिवार शादी की तैयारियों में जुटा हुआ था, लेकिन शादी से पहले दुल्हन अपने फेसबुक प्रेमी ( Facebook lover) से मिलने के लिए तमिलनाडु जा पहुंची. अचानक लापता हुई युवती को खोजने के लिए रानीपुर पुलिस को काफी माथापच्ची करनी पड़ी. आखिरकार, पुलिस ने फेसबुक (Facebooek) के जरिए युवती को खोज निकाला.

हरिद्वार के रानीपुर थाना प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि युवती एक हफ्ते पहले अचानक लापता हो गई थी. परिजन उसकी शादी की तैयारी में इतने व्यस्त था कि उन्हें युवती के लापता होने के बारे में कोई जानकारी ही नहीं थी. जब उन्हें बेटी की लापता होने की सूचना मिली तो उनके होश फाख्ता हो गए. आनन-फानन में पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. काफी खोजबीन करने पर भी युवती का कोई सुराग नहीं मिला. इस दौरान पुलिस युवती की कॉल डिटेल भी चेक किया.

यह भी पढ़ें- हाई कोर्ट का आदेश- परिवार में बेटी से ज्यादा बहू का अधिकार, सरकार बदले अपने नियम

फेसबुक एकाउंट खंगाला तो मिले कई सुराग
वहीं,पुलिस ने युवती का फेसबुक एकाउंट (Facebook account) खंगाला तो फेसबुक पर शुरू हुई लव स्टोरी (love story) के बारे में कई सुराग मिले. जिससे पता चला कि फेसबुक प्रेमी तमिलनाडु से है. इसके बाद पुलिस की एक टीम सीधे तमिलनाडु रवाना हुई. जहां से पुलिस ने दुल्हन (girl reached tamil nadu for lover) को लड़के के घर से सकुशल बरामद कर लिया है. युवती अपने फेसबुक प्रेमी (Facebook lover) के यहां रह रही थी. वहीं, युवती के वापस आने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details