दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अपनी शादी में खुद कार चलाकर मंडप तक पहुंची दुल्हन, अंदाज देख बाराती दंग - रुड़की की पूनम तंवर

रुड़की की पूनम तंवर अपनी शादी के दिन खुद ही कार चलाकर मंडप तक पहुंचीं. पूनम ने दिल्ली के रहने वाले सुमित शर्मा के साथ सात फेरे लिए.

bride poonam tanwar etv bharat
bride poonam tanwar etv bharat

By

Published : Nov 29, 2021, 8:46 PM IST

रुड़की :आज समाज में महिलाएं आत्मनिर्भर होकर बेखौफ आगे बढ़ रही हैं. ये उनकी आत्मनिर्भरता का ही नतीजा है कि वे अपने फैसले खुलकर ले रही हैं. जिससे वे अपना काम आसानी से कर पा रही हैं. ऐसा ही नजारा रुड़की में देखने को मिला. यहा दुल्हन अपनी शादी में खुद कार चलाकर मंडप तक पहुंची. दुल्हन के इस अंदाज को देखकर बाराती दंग रह गए. दरअसल, सोमवार को रुड़की में बुलेट रानी की तर्ज पर एक दुल्हन अपने सपनों के राजकुमार से सात फेरे लेने के लिए खुद कार चलाकर मंडप तक पहुंची. खास बात यह है कि दोनों की लव मैरिज है.

रुड़की की पूनम तंवर से शादी करने के लिए दिल्ली से सुमित शर्मा बारात लेकर पहुंचे थे. शादी का प्रोग्राम दिल्ली हरिद्वार हाईवे पर स्थित एक वैंक्वेट हॉल में था. यहां दुल्हन ब्यूटी पार्लर से तैयार होकर दुल्हन की पोशाक में खुद ही कार चलाकर मंडप तक पहुंची. रुड़की की सड़कों पर कार दौड़ाती दुल्हन आकर्षण का केंद्र रही. करीब 5 किलोमीटर का सफर तय कर दुल्हन अपने हमसफर के पास पहुंचीं. जिसके बाद दोनों सात फेरे लेकर वैवाहिक जीवन में बंधे.

खुद कार चलाकर मंडप तक पहुंची दुल्हन

दुल्हन पूनम तंवर ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि करीब एक साल पहले उनके पिता का देहांत हो गया था. तब से परिवार की जिम्मेदारी उन पर और मां पर आ गईं. तभी से वह कामकाज और कार खुद ड्राइव करती हैं. उन्होंने बताया शादी की जिम्मेदारी भी उन्हीं के कंधों पर है. इसलिए वह खुद ही ब्यूटी पार्लर से तैयार होकर गाड़ी चलाते हुए वैंक्वेट हॉल पहुंची. उन्होंने बताया पिता से उन्हें सीख मिली है कि जिम्मेदारियों को पूरी लगन और मेहनत से निभाना चाहिए. पिता से मिली शिक्षा के मुताबिक ही वह पूरी जिम्मेदारी को निभा रही हैं.

पढ़ेंःNational Health Family Survey Uttarakhand : नशे को लेकर चौंकाने वाली रिपोर्ट, पुरुषों से आगे महिलाएं

ABOUT THE AUTHOR

...view details