हैदराबाद:आमतौर पर दुल्हन की विदाई के समय माहौल भावुक होता है. कन्या पक्ष के सभी लोग दुल्हन को विदा करते समय रोते हुए दिखते हैं या दुल्हन को ढांढस देते हुए देखे जाते हैं, लेकिन तेलंगाना के मंचेरियल जिले के जनाराम से दुल्हन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खुब वायरल हो रहा है जो इस धारणा को गलत साबित करता दिख रहा है.
वायरल वीडियो में विदा होती दुल्हन थोड़ी अलग है. विदाई के समय उसने अपने जीवनसाथी के साथ खुशी में जमकर डांस किया. जानकारी के मुताबिक मंचेरियल जिले के जनाराम की नवविवाहिता साई श्रिया ने अपनी शादी में दूल्हे के लिए डांस कर एक नया ट्रेंड बनाया. इस दुल्हन ने एक गाने 'बुलेट बंदी' पर डांसकर अपने पति का स्वागत किया.
वहीं, दुल्हन के डांस को देखकर दूल्हा भी मंत्रमुग्ध हो गया. उससे रहा नहीं गया और कुछ देर उसके साथ स्वयं भी डांस किया. ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस शादी में शामिल लोगों ने दंपति के उज्ज्वल और सुखद भविष्य की कामना भी की.