दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर के रामबन में लापता दुल्हन, अनंतनाग बस स्टैंड पर मिली - रामबन न्यूज

डीएसपी मुख्यालय रामबन प्रदीप सैन ने कहा कि दुल्हन को परिवार को सौंप दिया गया है.

अनंतनाग बस स्टैंड पर मिली
अनंतनाग बस स्टैंड पर मिली

By

Published : May 11, 2022, 2:07 PM IST

Updated : May 11, 2022, 4:00 PM IST

जम्मू :जम्मू-कश्मीर के रामबन के संगलदान इलाके की एक 25 वर्षीय दुल्हन मंगलवार को एक शादी समारोह के दौरान लापता होने के कुछ घंटों बाद बरामद हुई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जम्मू से दूल्हा दुल्हन के साथ संगलदान से घर वापस आ रहा था, तभी दुल्हन बस स्टैंड रामबन से लापता हो गई. दुल्हन कविता देवी (25) पुत्री शादी लाल निवासी चांजी दिलवाह, सिंघलदान, तहसील गोल, दूल्हे दरबार सिंह (32) निवासी गुटला, तहसील मढ़ और बाकी सभी बारातियों को वहीं छोड़कर मेकअप करने के बहाने रामबन के ब्यूटी पार्लर चली गई, लेकिन वापस नहीं लौटी.

पढ़ें : आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई, जम्मू कश्मीर में ओजीडब्ल्यू से निपटेगी NIA

लंबे इंतजार के बाद दूल्हा व अन्य बारातियों ने रामबन थाने पहुंचकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है. दुल्हन को बाद में दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के वेरीनाग इलाके से रामबन पुलिस ने घंटों तलाशी के बाद बरामद किया. डीएसपी मुख्यालय रामबन प्रदीप सैन ने कहा कि दुल्हन को परिवार को सौंप दिया गया है.

Last Updated : May 11, 2022, 4:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details