दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सुहागरात पर दूल्हा और दुल्हन की मौत, सुबह सेज पर मिले दोनों के शव

बहराइच के कैसरगंज इलाके में एक नव दंपत्ति की सुहागरात जीवन की आखिरी रात साबित हुई. बंद कमरे से सुबह दोनों की लाश बरामद हुई तो परिवार में चीख-पुकार मच गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

सुहागरात पर दूल्हा और दुल्हन की मौत हो गई.
सुहागरात पर दूल्हा और दुल्हन की मौत हो गई.

By

Published : Jun 1, 2023, 4:10 PM IST

सुहागरात पर दूल्हा और दुल्हन की मौत हो गई.

बहराइच :जिले के कैसरगंज इलाके में सुहागरात पर दूल्हा और दुल्हन की मौत हो गई. एक दिन पहले ही दोनों ने सात फेरे लिए थे. बुधवार की रात दोनों कमरे में सोने गए थे. गुरुवार की सुबह देर तक उनके कमरे का दरवाजा नहीं खुला. खटखटाने पर भी कोई आवाज नहीं आई. इसके बाद परिवार के लोगों ने खिड़की से देखा तो दोनों के शव सेज पर पड़े थे. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. मौत की वजह अभी सामने नहीं आ पाई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पुलिस क्षेत्राधिकारी कमलेश सिंह ने बताया कि कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र के गोड़हिया नंबर 4 निवासी प्रताप (23) पुत्र सुंदर लाल का विवाह ग्राम गोड़हिया नंबर दो गुल्लनपुरवा गांव निवासी पुष्पा पुत्री परशुराम के साथ 30 मई को हुई थी. 31 मई को दूल्हा अपनी दुल्हन को लेकर गांव पहुंचा. रात में घर पर आए सभी रिश्तेदार खाना खाकर सो गए. नव दंपत्ति भी अपने कमरे में सोने के लिए चले गए.

शादी के कार्ड.

गुरुवार सुबह नव दंपत्ति के कमरे का दरवाजा देर तक नहीं खुला. इससे परिवार के लोग परेशान हो गए. उन्होंने बाहर से आवाज दी, दरवाजा भी खटखटाया, इसके बावजूद कोई रिस्पांस नहीं मिला. इसके बाद परिवार के लोगों ने किसी तरह खिड़की से झांककर देखा तो दोनों बिस्तर पर बेसुध पड़े थे. परिवार के लोग किसी तरह दरवाजा खोलकर अंदर दाखिल हुए. दूल्हा और दुल्हन की सांसें थम चुकी थीं. घटना के बाद चीख-पुकार मच गई. जानकारी मिलने पर दुल्हन पक्ष के लोग भी पहुंच गए.

परिवार के लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी. प्रभारी निरीक्षक राजनाथ सिंह और पुलिस क्षेत्राधिकारी कमलेश सिंह भी गांव पहुंचे. पुलिस क्षेत्राधिकारी का कहना है कि जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा. वहीं लड़की के गांव के प्रधान बलराम यादव का कहना है कि दोनों की मौत की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है. कमरे में समोसे और कोल्ड ड्रिंक की बोतल भी मिली हैं.

यह भी पढ़ें :गुटखा न देने पर पोते ने कर दी दादी की हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details