नई दिल्ली :विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ने मंगलवार को पांच देशों के ब्रिक्स समूह के मार्गदर्शक सिद्धांतों को रेखांकित किया तथा अंतरराष्ट्रीय कानून एवं संयुक्त राष्ट्र चार्टर का उल्लेख किया, जो सभी देशों की समान संप्रभुता को मान्यता देता है और उनकी क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करता है.
ब्रिक्स देशों की मंत्री स्तरीय बैठक (BRICS Meet) को डिजिटल माध्यम से संबोधित करते हुए जयशंकर ने कहा कि इसमें इच्छित बदलाव इन सिद्धांतों के अनुरूप आचरण के माध्यम से ही हासिल किए जा सकते हैं.
इस बैठक में रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव, चीन के विदेश मंत्री वांग यी, दक्षिण अफ्रीका की अंतरराष्ट्रीय संबंध मंत्री ग्रेस नालेडी पांडोर और ब्राजील के विदेश मंत्री कार्लोस अलबर्टो फ्रैंको ने हिस्सा लिया.