नई दिल्ली :सभी ब्रिक्स देशों ने ब्रिक्स विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचालन समिति (Science & Technology Steering Committee) की 12वीं बैठक के दौरान भारत द्वारा प्रस्तावित नवाचार सहयोग कार्य योजना (Innovation Cooperation Action Plan 2021-24) पर सहमति व्यक्त की है. विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (Department of Science and Technology) ने यह जानकारी दी.
भारत ने एक दूसरे के नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र (Innovation ecosystem) के अनुभवों को साझा करने और नवप्रवर्तकों तथा उद्यमियों की नेटवर्किंग को सहज बनाने की योजना का प्रस्ताव दिया था.
ब्रिक्स साइंस, टेक्नोलॉजी इनोवेशन एंटरप्रेन्योरशिप पार्टनरशिप (BRICS Science, Technology Innovation Entrepreneurship partnership) के कार्य समूह ने कार्य योजना का विवरण तैयार किया. विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग ने कहा कि इस बात पर सहमति बनी कि प्रस्ताव को संबंधित देश के 'एसटीआई फोकल प्वाइंट' के जरिए ब्रिक्स एसटीआईईपी (BRICS STIEP) कार्य समूह को भेजा जा सकता है.