जोहान्सबर्ग : प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी 15वें ब्रिक्स सम्मेलन की बैठक में भाग लेने के लिए द. अफ्रीका गए हुए हैं. इस दौरान सम्मेलन में भाग लेने वाले नेताओं की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पीएम मोदी की संक्षिप्त मुलाकात चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से भी हुई है. इसकी एक तस्वीर भी सामने आई है. ब्रिक्स मुख्यत: ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका का एक संगठन है.
गुरुवार को सम्मलेन के बाद सभी नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया. प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले पीएम मोदी और शी जिनपिंग को उनके लिए निर्धारित स्थानों पर बैठने से पहले संक्षिप्त बातचीत करते हुए देखा गया. इससे पहले दोनों नेताओं की नवंबर 2022 में मुलाकात हुई थी.
नवंबर 2022 में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडोनेशिया के बाली में इंडोनेशियाई राष्ट्रपति जोको विडोडो की ओर से आयोजित जी-20 रात्रिभोज में शी के साथ मुलाकात की थी. उस दौरान भी दोनों नेताओं ने एक-दूसरे का अभिवादन किया था. अप्रैल 2020 में पूर्वी लद्दाख में चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी और भारतीय सेना के बीच गतिरोध के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बरकरार है. भारत और चीन पिछले तीन वर्षों से गतिरोध की स्थिति में हैं.