कन्नौजः छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले ईंट भट्टा मजदूर के खाते में गलती से करीब 31 अरब रुपये आ गए. इससे वह एक दिन के लिए अरबपति बन गया. एक बार नहीं मजदूर के खाते में दो बार रकम आ गई. जब मजदूर मिनी ब्रांच से रुपये निकालने गया, तब खाते में आई रकम का खुलासा हुआ. खाते की रकम सुनकर मजदूर के होश उड़ गए. अरबपति बनने की खबर से मजदूर का खुशी का ठिकाना नहीं रहा. हालांकि एक दिन बाद उसके खाते से पैसे वापस हो गए.
छिबरामऊ कोतवाली के कमालपुर गांव निवासी बिहारी लाल (45) राजस्थान में एक ईंट भट्टे पर मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता है. उसका बैंक ऑफ इंडिया में एक खाता है. बिहारी लाल के खाते में 31 अरब 7 करोड़ 49 लाख 45 हजार 625 रुपये गलती से आ गए थे. जब उसको रुपये की जरूरत पड़ी तो किसान निधि की रकम निकालने के लिए गांव में संचालित एक मिनी ब्रांच पहुंच गया. मिनी ब्रांच के संचालक ने उसका अकाउंट चेक किया तो वह चौंक गया. उसने देखा कि मजदूर के खाते में करीब 31 अरब रुपये पड़े हुए है. उसने खाताधारक को अकाउंट में पड़े रुपये के बारे में जानकारी दी, तो वह भी हैरान रह गया.
पढ़ेंः जमीनी विवाद में मां ने दुधमुंही बच्ची को ट्रैक्टर के सामने फेंका, Video Viral