दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Bribery Accusation: तृणमूल कांग्रेस ने महुआ मोइत्रा से जुड़े विवाद से दूरी बनाये रखने का फैसला किया - BJP MP Nishikant Dubey

तृणमूल कांग्रेस ने अपनी ही पार्टी की सांसद महुआ मोइत्रा से जुड़े विवाद को लेकर दूरी बना ली है. पार्टी के प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा कि जिस व्यक्ति के आस-पास यह विवाद केंद्रित है, उसे ही प्रतिक्रिया देनी चाहिए. Bribery Accusation,Trinamool Congress,MP Mahua Moitra

MP Mahua Moitra
सांसद महुआ मोइत्रा

By PTI

Published : Oct 21, 2023, 9:32 PM IST

Updated : Oct 21, 2023, 10:13 PM IST

कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) ने अपनी सांसद महुआ मोइत्रा (MP Mahua Moitra) से जुड़े विवाद से दूरी बनाए रखने का फैसला किया है. मोइत्रा पर संसद में सवाल पूछने के लिए रिश्वत लेने का आरोप है. आरोप है कि रियल एस्टेट से लेकर ऊर्जा तक विभिन्न क्षेत्रों में कारोबार करने वाले हीरानंदानी समूह के सीईओ दर्शन हीरानंदानी ने अडाणी समूह के बारे में संसद में सवाल पूछने के लिए मोइत्रा को पैसे दिए थे.

हीरानंदानी ने हाल में दावा किया था कि मोइत्रा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बदनाम और शर्मिंदा करने के लिए अडाणी पर निशाना साधा था. हीरानंदानी ने एक हलफनामे में यह दावा किया था. तृणमूल कांग्रेस की पश्चिम बंगाल इकाई के महासचिव एवं प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा, 'पार्टी को इस मुद्दे पर कुछ नहीं कहना है. हमें लगता है कि जिस व्यक्ति के इर्द-गिर्द यह विवाद केंद्रित है, वही इस पर प्रतिक्रिया देने के लिए सबसे उपयुक्त है.'

तृणमूल कांग्रेस के एक अन्य वरिष्ठ नेता ने कहा कि पार्टी नेतृत्व किसी विवाद में पड़ने को तैयार नहीं है और इसलिए इससे दूरी बनाए रखेगा. घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता राहुल सिन्हा ने कहा कि पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी अपनी जिम्मेदारी से बच नहीं सकती.

उन्होंने कहा, 'तृणमूल कांग्रेस हमेशा उस वक्त अपनी जिम्मेदारी से बचने की कोशिश करती है, जब भी उसके नेता गिरफ्तार होते हैं या मुसीबत में फंसते हैं. तृणमूल कांग्रेस को यह बताने की जरूरत है कि वह महुआ मोइत्रा का समर्थन करती है या नहीं.' इस सप्ताह की शुरुआत में भाजपा सांसद निशिकांत दुबे और वकील जय अनंत देहाद्रई ने आरोप लगाया था कि मोइत्रा ने संसद में सवाल पूछने के बदले हीरानंदानी से रिश्वत ली थी. जवाब में, मोइत्रा ने उनके खिलाफ दिल्ली उच्च न्यायालय में मानहानि का मुकदमा दायर किया. दुबे की शिकायत को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संसद की आचार समिति को भेज दिया है.

ये भी पढ़ें

Last Updated : Oct 21, 2023, 10:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details