दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

एक होटल ऐसा जहां ₹10 में मिलता है नाश्ता - सिर्फ दस रुपये प्रति प्लेट मिलेगा

देश में जहां पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं, वहीं आंध्र प्रदेश के कुर्नूल में एक ऐसा होटल है जहां 10 रुपये में स्वादिष्ट टिफिन (नाश्ता) मिलता है. यहां की विशेषता है कि लोगों की भीड़ के बावजूद स्वाद और स्वच्छता से कोई समझौता नहीं किया जाता है.

कुरनूल में एक होटल ऐसा, मिलता है रु.10 में टिफिन (नाश्ता)
कुरनूल में एक होटल ऐसा, मिलता है रु.10 में टिफिन (नाश्ता)

By

Published : Nov 5, 2021, 11:04 PM IST

कुर्नूल :अगर आप किसी होटल में जाकर टिफिन लेते हैं तो आपको कम से कम 50 रुपये देने होंगे. अगर आप अच्छे होटल में जाते हैं, तो आपको सौ रुपये का नोट देना होगा. वीकेंड में फैमिली के साथ जाएंगे तो... कितना बिल आएगा इसका अंदाजा आप लगा सकते हैं. लेकिन कुर्नूल में काका नाम का एक ऐसा होटल है जहां आप केवल दस रुपये में स्वादिष्ट टिफिन (नाश्ता) पैक ले सकते हैं. तो आइये जानते हैं, इस टिफिन की क्या है खास बात.

नाश्ता हेल्थ के लिए बहुत जरूरी है. अगर इसे घर पर भी बनाया जाता है तो प्रति प्लेट कम से कम 20 से 30 रुपये खर्च होंगे. अगर यह तेल से बना है तो इसकी कीमत थोड़ी अधिक होगी. लेकिन कुर्नूल के एक टिफिन सेंटर पर टिफिन की एक प्लेट सिर्फ 10 रुपये में मिलती है. मसाला डोसा, पूरी, इडली, मैसूर बज्जी, वड़ा, उगानी, आप जो भी खाना चाहें, सिर्फ दस रुपये प्रति प्लेट मिलेगा.

ये भी पढ़े- फलों-सब्जियों की स्मूदी के साथ करें दिन की शुरुआत

नागेश्वर रेड्डी कुर्नूल में रोजा स्ट्रीट पर रेणुकादेवी टिफिन सेंटर चलाते हैं. उन्होंने दस साल पहले उस क्षेत्र के गरीब और मध्यम वर्ग के लिए दस रुपये में टिफिन देने का फैसला किया था. तब से लेकर अब तक न जानें कितने ही उतार-चढ़ाव आये, कितनी भी कीमतें क्यों न बढ़ गई हों, उस टिफिन सेंटर में एक प्लेट टिफिन की कीमत नहीं बढ़ी. सुबह टिफिन में पुंगु, मिर्चीबाज्जी और मसाला डोसा भी इसी भाव में बिकते हैं. नास्ता खाने के लिए यहां बड़ी भीड़ रहती है क्योंकि स्वाद और स्वच्छता से कोई समझौता नहीं किया जाता है.

ग्राहकों का कहना है कि कीमत कम है और स्वाद अच्छा है. टिफिन सेंटर के मालिक नागेश्वर रेड्डी कहते हैं, 'इस होटल के माध्यम से 8 लोगों को रोजगार मिल रहा है. सबने मिलकर जो काम किया है उससे सभी संतुष्ट हैं. दस रुपये के टिफिन को विशेष लोकप्रियता मिल रही है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details