दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

SC Pooja Singhal Case: मनी लॉन्ड्रिंग केस की आरोपी IAS पूजा सिंघल को राहत नहीं, लगाए ये आरोप - Suspended IAS Pooja Singhal bail case

मनरेगा में कथित भष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फंसी झारखंड कैडर की निलंबित आईएएस पूजा सिंघल की ओर से जमानत को लेकर कहा गया कि इलाज के दौरान उनके कमरे की तस्वीरें लीक हुई.

Breach of my privacy her pictures in hospital leaked suspended IAS officer Pooja Singhal to SC
भष्टाचार में फंसी निलंबित आईएएस अधिकारी को फिलहाल नहीं मिली राहत, लगाया निजता के उल्लंघन का आरोप

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 26, 2023, 6:59 AM IST

Updated : Sep 26, 2023, 7:07 AM IST

नई दिल्ली: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी झारखंड कैडर की निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट को बताया कि जब वह रांची के एक अस्पताल में इलाज करा रही थीं, तब उनके कमरे की तस्वीरें लीक होने से उनकी गोपनीयता भंग हो गई. सिंघल का प्रतिनिधित्व कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता सिद्धार्थ लूथरा ने न्यायमूर्ति संजय किशन कौल और न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया की पीठ के समक्ष कहा कि उनकी मुवक्किल 200 दिनों से अधिक समय से न्यायिक हिरासत में हैं.

इलाज के दौरान उनके कमरे की तस्वीरें लीक हुईं तो उनकी गोपनीयता भंग हो गई. लूथरा ने कहा कि जब वह अपने परिवार के सदस्यों से मिल रही थीं, तब तस्वीरें ली गईं और मीडिया में लीक कर दी गईं और यह उनकी निजता का उल्लंघन है. पीठ ने कहा कि उनके खिलाफ बहुत गंभीर आरोप लगाए गए हैं और वह अभी उन्हें जमानत देने पर विचार नहीं कर सकती.

लूथरा ने कहा कि वह प्रवर्तन निदेशालय के एक मामले में हिरासत में हैं और जांच एजेंसी ही बता सकती है कि तस्वीरें कैसे लीक हुईं. ईडी का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील जोहेब हुसैन ने दलील दी कि गोपनीयता का कोई उल्लंघन नहीं हुआ है और विचाराधीन तस्वीरें सीसीटीवी फुटेज से हैं जहां सिंघल को अस्पताल के गलियारे में देखा जा सकता है.

पीठ ने सिंघल के वकील से सवाल किया, आपका आधार यह है कि न्यायिक हिरासत में रहने के दौरान उनकी निजता का उल्लंघन हुआ था, लेकिन क्या यह आपको जमानत का अधिकार देता है? लूथरा ने कहा कि वह केवल उनकी निजता के उल्लंघन की घटना को अदालत के संज्ञान में लाने की कोशिश कर रहे हैं, और अन्य आधार भी हैं.

ये भी पढ़ें- ED Raid in Jharkhand: झारखंड में ईडी की कार्रवाई, हजारीबाग के इजहार अंसारी के यहां से साढ़े तीन करोड़ कैश बरामद

हुसैन ने दावा किया कि वह समय-समय पर परिवार के सदस्यों से मिलती थी और गलियारे में घूमती थी. पीठ को सूचित किया गया कि चार गवाहों से पूछताछ की जा चुकी है और 19 की जांच लंबित है और मामले में 33 गवाह हैं. दलीलें सुनने के बाद शीर्ष अदालत ने मामले की सुनवाई 30 अक्टूबर को तय की और ईडी से प्रमुख गवाहों की सूची देने को कहा. शीर्ष अदालत ने 10 फरवरी को सिंघल को दो महीने की अंतरिम जमानत दी थी ताकि वह अपनी बीमार बेटी की देखभाल कर सकें. सिंघल ग्रामीण रोजगार की योजना मनरेगा के कार्यान्वयन में कथित भ्रष्टाचार से संबंधित एक मामले में हिरासत में हैं.

Last Updated : Sep 26, 2023, 7:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details