भुवनेश्वर : ओडिशा के कलाहांडी जिले (Odisha's Kalahandi district) में एक नहर में दरार आने से सौ हेक्टेयर से अधिक की जमीन पर हुई धान की खेती बर्बाद (paddy fields got submerged) हो गयी है. इसकी जानकारी एक अधिकारी ने दी. उनका कहना है कि दरार करीब 15 फीट की है, जिसके जरिये पानी धान के खेतों और गांव में चला गया है.
जानकारी के मुताबिक, कलामपुर प्रखंड अंतर्गत पाजेन गांव के पास इंद्रावती नदी (Indravati river) पर सिंचाई परियोजना (irrigation project) के दाहिने नहर में दरार देखा गया है. यह दरार गुरुवार को हुआ था, जिसके कारण कई हेक्टेयर के खेत और गांव जलमग्न हो गए हैं.