दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आचार्य जोनास मसेटी की अध्यात्म भारत यात्रा संपन्न, ऋषिकेश को बताया भारतीय संस्कृति का हृदय स्थल, ब्राजील में चलाते हैं गुरुकुल - आचार्य जोनास ब्राजील में चलाते हैं गुरुकुल

Brazilian Acharya Jonas Masettis spiritual journey in India हिंदू धर्म विश्व के सबसे पुराने धर्मों में से एक माना जाता है. सनातन के विचारों और संस्कृति से दुनिया में बड़ी संख्या में लोग प्रभावित हैं. यही कारण है कि बड़ी संख्या में लोग हिंदू धर्म को अपनाते हैं. हॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री जूलिया रॉबर्ट्स ने हिंदू धर्म अपनाया. अमेरिकन म्यूजिशियन जॉन कोल्ट्रान को हिंदू धर्म इतना भाया कि उन्होंने भी सनातन की चादर ओढ़ ली. अमेरिकी गायक ट्रेवर हाल भी हिंदू हो गए. ब्राजील निवासी आचार्य जोनास मसेटी तो सनातन को अपनाकर विश्वनाथ बन गए. आचार्य जोनास की 15 दिवसीय अध्यात्म भारत यात्रा ऋषिकेश में संपन्न हुई.

Brazilian Acharya Jonas Masetti
आचार्य जोनास मसेटी समाचार

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 6, 2023, 6:58 AM IST

Updated : Dec 6, 2023, 7:54 AM IST

आचार्य जोनास मसेटी की अध्यात्म भारत यात्रा संपन्न

ऋषिकेश:भारतीय संस्कृति और सनातन धर्म से प्रेरित ब्राजील निवासी वेदांत आचार्य जोनास मसेटी उर्फ विश्वनाथ की अध्यात्म भारत यात्रा ऋषिकेश में संपन्न हो गई. इस दौरान उन्होंने देशभर के विभिन्न धार्मिक स्थलों और मठ-मंदिरों की यात्रा की. अनुभवों को साझा करते हुए आचार्य जोनास ने कहा कि ऋषिकेश भारतीय संस्कृति का हृदय स्थल है. इसमें गोता लगाने वालों के लिए हर ओर से ज्ञान की गंगा बहती है.

आचार्य जोनास मसेटी की अध्यात्म भारत यात्रा संपन्न: शीशमझाड़ी स्थित दयानंद आश्रम में आचार्य जोनास मसेटी ने प्रेसवार्ता की. उन्होंने बताया कि वह ब्राजील से पिछले दो दशक से भारत आ रहे हैं. इस बीच स्वामी दयानंद से भी उनकी मुलाकात हुई. उन्हें देखने के बाद भी उनका झुकाव सनातन की तरफ हुआ. वह भारतीय संस्कृति और आध्यात्म को समझने के साथ इसका ब्राजील में भी प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. आचार्य जोनास ने बताया कि 19 नवंबर को तमिलनाडु स्थित मीनाक्षी टेंपल से उनकी यात्रा की शुरूआत हुई. इसके बाद वह विभिन्न धार्मिक स्थलों और मठ-मंदिरों की यात्रा करते हुए यहां तक पहुंचे. आचार्य जोनास बोले, उनकी पत्नी का नाम मीनाक्षी है. बेटी का नाम उन्होंने सरस्वती और बेटे को मनु नाम दिया है.

आचार्य जोनास ब्राजील में चलाते हैं गुरुकुल: ब्राजील में चला रहे 3000 युवाओं का गुरुकुल: 42 वर्षीय आचार्य जोनास ने बताया कि ब्राजील स्थित रियो डी जेनेरो में उन्होंने विश्व विद्या संगठन की स्थापना भी की. इसमें तीन हजार युवाओं को वह भारतीय संस्कृति और सनातन धर्म का ज्ञान करा रहे हैं. उन्हें रामायण और महाभारत पढ़ायी जा रही है. ब्राजील में युवाओं को शांति और आध्यात्म की ओर ले जाने का प्रयास कर रहे हैं.

पश्चिमी देशों में बांट रहे वेदों और गीता का ज्ञान:आचार्य जोनास मसेटी सिर्फ ब्राजील ही नहीं, बल्कि कई पश्चिमी देशों में भारतीय वेदों और भगवत गीता का ज्ञान भी बांट रहे हैं. उन्होंने बताया कि भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साल 2020 में मन की बात कार्यक्रम में उनका जिक्र कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें:अध्यात्म के रंग में रंगे पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना, हरिद्वार में की मां गंगा की आरती

Last Updated : Dec 6, 2023, 7:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details