दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारत ने ब्राजील को भेजी कोरोना वैक्सीन, ब्राजीली राष्ट्रपति ने कहा धन्यवाद! - ब्राजील को भेजी कोरोना वैक्सीन

कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया को अपने कब्जे मे कर रखा है. अब कई देश इसकी वैक्सीन बना रहे हैं, वहीं भारत ने कई देशों की मदद को हाथ आगे बढ़ाया है. भारत ने ब्राजील को कोरोना वैक्सीन देकर दोस्ती निभाई है.

brazil pm jair bolsonaro thanks india
ब्राजील के राष्ट्रपति ने किया ट्वीट

By

Published : Jan 23, 2021, 9:36 AM IST

नई दिल्ली :कोरोना महामारी से निपटने के लिए भारत कई देशों को वैक्सीन देकर उनकी मदद कर रहा है. इसी सिलसिले में शुक्रवार को भारत ने ब्राजील को कोरोना वैक्सीन भेजी है. कोरोना वैक्सीन मिलने से ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो ने भारत को धन्यवाद दिया है. इसके लिए उन्होंने भारत का आभार जताते हुए हनुमानजी की संजीवनी बूटी ले जाते हुए एक फोटो ट्वीट की है.

इसके अलावा जेयर बोलसोनारो ने पीएम मोदी को भी धन्यवाद दिया है. ब्राजील के राष्ट्रपति ने ट्वीट करते हुए लिखा कि वैश्विक बाधा को दूर करने के प्रयासों में शामिल एक महान भागीदार को पाकर ब्राजील सम्मानित महसूस कर रहा है. भारत से ब्राजील वैक्सीन का निर्यात कर हमारी सहायता के लिए घन्यवाद'. उन्होंने हिंदी में भी धन्यवाद लिखकर भारत के प्रति आभार जताया है.

पढ़ें:टिड्डियों ने चट कर डाले बैंक लॉकर में रखे 2.20 लाख रूपये

ब्राजील के साथ-साथ अमेरिका ने भी भारत की प्रशंसा की है. पीएम मोदी ने भी ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा कि यह सम्मान हमारा है, राष्ट्रपति जेयर एम बोलसोनारो, कोविड -19 महामारी से एक साथ लड़ने में ब्राज़ील के एक विश्वसनीय भागीदार हैं. हेल्थकेयर पर अपने सहयोग को मजबूत करना जारी रखेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details