नई दिल्ली :कोरोना महामारी से निपटने के लिए भारत कई देशों को वैक्सीन देकर उनकी मदद कर रहा है. इसी सिलसिले में शुक्रवार को भारत ने ब्राजील को कोरोना वैक्सीन भेजी है. कोरोना वैक्सीन मिलने से ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो ने भारत को धन्यवाद दिया है. इसके लिए उन्होंने भारत का आभार जताते हुए हनुमानजी की संजीवनी बूटी ले जाते हुए एक फोटो ट्वीट की है.
इसके अलावा जेयर बोलसोनारो ने पीएम मोदी को भी धन्यवाद दिया है. ब्राजील के राष्ट्रपति ने ट्वीट करते हुए लिखा कि वैश्विक बाधा को दूर करने के प्रयासों में शामिल एक महान भागीदार को पाकर ब्राजील सम्मानित महसूस कर रहा है. भारत से ब्राजील वैक्सीन का निर्यात कर हमारी सहायता के लिए घन्यवाद'. उन्होंने हिंदी में भी धन्यवाद लिखकर भारत के प्रति आभार जताया है.