दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारत-पाक सीमा पर 'डेजर्ट स्ट्राइक', ब्राजील सेना के जनरल कमांडर ने की भारतीय सेना के शौर्य की सराहना - भारतीय सेना की मजबूती की सराहना

भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे राजस्थान के जैसलमेर जिले में भारतीय सेना की ओर से 'डेजर्ट स्ट्राइक' युद्धाभ्यास किया गया. इस युद्धाभ्यास में मुख्य अतिथि के रूप में ब्राजील सेना के जनरल कमांडर शामिल हुए. उन्होंने भारतीय सेना के शौर्य की सराहना की.

Indian Army Military Exercise Desert Strike
भारतीय सेना का जैसलमेर में युद्धाभ्यास

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 30, 2023, 5:47 PM IST

Updated : Aug 30, 2023, 10:45 PM IST

भारत-पाक सीमा पर 'डेजर्ट स्ट्राइक'

जैसलमेर.भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे राजस्थान के जैसलमेर जिले में भारतीय सेना ने युद्धाभ्यास कर अपनी मारक क्षमता का परिचय दिया. भारतीय सेना ने पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में किए इस युद्धाभ्यास को 'डेजर्ट स्ट्राइक' नाम दिया. इस युद्धाभ्यास में मुख्य अतिथि के रूप में ब्राजील सेना के जनरल कमांडर टाॅमस मिगुएल माइन रिबेरो पाइवा उपस्थित रहे. बता दें कि ब्राजील सेना के जनरल कमांडर 28 अगस्त को पांच दिवसीय यात्रा पर भारत आए हैं.

बुधवार को युद्धाभ्यास स्थल पर पहुंचने पर जनरल कमांडर का स्वागत डेजर्ट कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल मोहित मल्होत्रा ने किया. इसके बाद ब्राजील सेना के कमांडर जनरल ने समग्र युद्धाभ्यास को बारीकी से देखा. भारतीय सेना ने इस युद्धाभ्यास में अपनी विभिन्न स्वदेशी हथियार प्रणाली से अपने युद्ध कौशल और दुश्मन को नेस्तनाबूद करने का जीवंत प्रदर्शन कर मुख्य अतिथि समेत उपस्थित सभी लोगों को अचंभित कर दिया.

भारत-पाक सीमा पर 'डेजर्ट स्ट्राइक'

पढ़ें. Maneuvers in Desert : अब बिना हथियार दुश्मन को मात देगी भारतीय सेना, थार के रेगिस्तान में हुआ युद्धाभ्यास

देश में निर्मित विभिन्न गन और तोपों का जीवंत प्रदर्शन: इसके साथ ही इस युद्धाभ्यास में भारतीय सेना ने मेक इन इंडिया के तहत देश में निर्मित विभिन्न गन और तोपों का जीवंत प्रदर्शन किया. मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद ब्राजील सेना के कमांडर जनरल ने भी आत्मनिर्भरता और मेक इन इंडिया के तहत विभिन्न युद्ध प्रणालियों के युद्ध कौशल में अपनी विशेष रुचि दिखाते हुए युद्धाभ्यास को बारीकी से देखा और भारतीय सेना के शौर्य को सराहा.

डेजर्ट स्ट्राइक युद्धाभ्यास

भारतीय सेना की मजबूती की सराहना: बता दें कि पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में हुए इस युद्धाभ्यास में कवचित मैकेनाइज्ड इन्फेंट्री आर्टिलरी आर्मी एयर डिफेंस और विमानन संपत्तियों के साथ संयुक्त रूप से हथियार फायरिंग करते हुए युद्धाभ्यास को अंजाम दिया. जनरल टाॅमस ने इस युद्धाभ्यास में भारतीय सेना के सामंजस्य, समन्वय और अंतर संचालन को लेकर प्रशंसा की. साथ ही विभिन्न क्षेत्रों और कठिन परिस्थितियों में काम करने के लिए भारतीय सेना की मजबूती की भी सराहना की. इस युद्धाभ्यास में भारतीय सेना के कई बड़े अधिकारियों समेत रक्षा मंत्रालय और डीआरडीओ (रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन) के भी कई अधिकारी उपस्थित रहे.

Last Updated : Aug 30, 2023, 10:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details