नई दिल्ली : कांग्रेस पार्टी की 3,570 किलोमीटर की कन्याकुमारी से कश्मीर भारत जोड़ो यात्रा देश के 12 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों से होकर गुजरेगी, जिसमें वह एकबार फिर से अपना खोया हुआ जनाधार पाने की कोशिश करेगी. ऐसा कहा जाता है कि भारतीय राजनीति के इतिहास में कई राजनीतिक यात्रा गेम चेंजर साबित हुयीं हैं और यह भारत जोड़ो यात्रा कांग्रेस के लिए एक गेम चेंजर साबित हो सकती है. फिलहाल कांग्रेस पार्टी दो राज्यों तक सीमित अपनी सत्ता को राजस्थान और छत्तीसगढ़ के बाहर फैलाने की फिराक में है और उसे एक बड़ी चुनावी सफलता की तलाश है. लेकिन राहुल गांधी व कांग्रेस पार्टी की योजना पर विरोधी दलों की पैनी नजर है और इसके लिए राहुल गांधी के पहनावे, बातचीत, मेल-मिलाप और भाषण से मसाला निकाल कर कांग्रेस की किरकिरी करने की कोशिशें जारी हैं.ऐसी ही एक कोशिश उनके मंहगे जूते व टीशर्ट को लेकर हुयी थी. राहुल गांधी से पहले भी कई राजनेता व उनके घर परिवार के लोग सोशल मीडिया पर इसके लिए ट्रोल हुए हैं, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया के साथ साथ भाजपा से जुड़े कई अन्य लोग भी शामिल हैं. आइए डालते हैं ऐसे ही मामलों पर एक नजर....
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल नेताओं की पदयात्रा के साथ ही यहां उनके सफेद रंग के कपड़े, स्पोर्ट्स जूते और खादी के थैले आकर्षण का केंद्र बन गए हैं. पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार सुबह 118 अन्य ‘भारत यात्रियों” और कई अन्य वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ पदयात्रा की शुरुआत की. यात्रा शुरू करने के समय राहुल गांधी ने सफेद रंग की टीशर्ट, गहरे नीले रंग का पैंट पहन रखी थी. पार्टी सूत्रों का कहना है कि राहुल गांधी इस यात्रा के लिए दो जोड़ी जूते लेकर निकले हैं. यात्रा के तीसरे दिन उनके जूते और टी-शर्ट पर चर्चा शुरू हो गयी. वह ‘एसिक्स’ ब्रांड का स्पोर्ट्स जूते और Burberry T Shirt पहन रखी थी. इस दौरान भाजपा ने एक ट्वीट किया और टी शर्ट की कीमत 41257 रुपये बताई. साथ ही जूतों की कीमत भी हजारों में बतायी गयी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राहुल गांधी ने नीले रंग के जो जूते पहन रखे हैं वो Asics ब्रांड के हैं और स्पोर्ट्स शूज की कैटेगरी में आते हैं.
एक्टर टाइगर श्रॉफ से लेकर क्रिकेटर रवींद्र जडेजा इस ब्रांड को प्रमोट कर चुके हैं. इसकी कीमत की बात तो सोशल मीडिया पर चर्चा में है. कोई इनकी कीमत 10-15 हजार रुपये के पार बता रहा है तो किसी को यह 5 हजार के भी नहीं लगते. इसके पहले भी राहुल गांधी के जूते की चर्चा कोविड के दौरान हो चुकी है, जब कोविड के दौरान गरीबों से मिलने के लिए महंगे जूते पहन कर गए थे.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सूट (Prime Minister Narendra Modi Suit)
राहुल गांधी के अलावा खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने महंगे शौक व पहनावे के कारण चर्चा में रह चुके हैं. इनका लाखों का सूट करोड़ में नीलाम हुआ था. इसे लालजी पटेल नाम के एक हीरे के व्यापारी ने खरीदा था. नरेंद्र मोदी का सूट 4.3 करोड़ रुपये में खरीदकर जबर्दस्त सुर्खियां बटोरी थी. उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज हो चुका है. इस सूट पर बारीक अक्षरों में नरेंद्र मोदी का नाम लिखा था.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पेन (Prime Minister Narendra Modi Expensive Pen)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बचपन में पेन कलेक्ट करने का शौक था. मोदी को अच्छे फाउंटेन पेन का इस्तेमाल करना पसंद हैं. गुजरात के मुख्यमंत्री बनने से लेकर आज तक मोंट ब्लैंक (Mont Blanc) नाम की कंपनी का पेन यूज करते हैं. इस पेन की कीमत 1.30 लाख रुपये बतायी जाती है. कहा जाता है कि पीएम मोदी के अलावा अमिताभ बच्चन भी इस पेन का इस्तेमाल करते हैं.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मोबाइल फोन (Prime Minister Narendra Modi Mobile Phone)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास कोई ऐसा वैसा मोबाइल फोन नहीं है. वह सैटेलाइट या RAX (रेस्ट्रिक्टेड एरिया एक्सचेंज) फोन का इस्तेमाल करते हैं. कहा जाता है कि ये फोन खासतौर पर उन जैसे वीआईपी लोगों के लिए डिजाइन किए जाते हैं. ताकि किसी तरह की गोपनीय जानकारी लीक न हो. ये फोन मिलिट्री फ़्रीक्वेंस्वी बैंड पर काम करते हैं. साथ ही NTRO और DEITY जैसी एजेंसियां इनकी नियमित निगरानी करती हैं. इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी अपने ऑफ़िस में सैटेलाइट नंबर का इस्तेमाल करते हैं. इसमें एन्क्रिप्टेड सिक्योरिटी की तीन लेयर्स होती है, जिसे तोड़ना नामुमकिन होता है. इनके फोन की कीमत तो नहीं बतायी जाती है, लेकिन वह लाखों में होती है.