दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ब्रह्मोस मिसाइल का सफल परीक्षण, पिनप्वाइंट एक्यूरेसी से सटीक निशाना

भारत ने ब्रह्मोस मिसाइल का सफल परीक्षण किया है. जानकारी के मुताबिक समुद्र से दागी गई मिसाइल अपने लक्ष्य को पिन प्वाइंट एक्यूरेसी के साथ टकराई.

BrahMos supersonic cruise missile
ब्रह्मोस का सफल ट्रायल

By

Published : Mar 7, 2022, 12:57 PM IST

नई दिल्ली :एक विस्तारित दूरी की भूमि पर हमला करने वाली ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल ट्रायल किया गया है। मिसाइल ने निर्धारित लक्ष्य पर सटीक निशाना साधा. बता दें कि ब्रह्मोस एक 'सुपरसोनिक क्रूज' मिसाइल है जिसे भारत व रूस ने संयुक्त उपक्रम के तहत तैयार किया है.

रक्षा अधिकारी ने बताया कि समुद्र से बिना वारहेड के दागे जाने के बाद ब्रह्मोस की सटीकता का प्रदर्शन हुआ. बता दें कि अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के एक निर्जन द्वीप पर हाल ही में अंडमान सागर से मिसाइल दागी गई थी.

यह भी पढ़ें-BrahMos मिसाइल के एडवांस वर्जन का सफल परीक्षण

इससे पहले भारतीय नौसेना ने गत शनिवार, 5 मार्च को कहा था कि उसने ब्रह्मोस मिसाइल के उन्नत संस्करण का सफल परीक्षण किया है. नौसेना के एक प्रवक्ता ने कहा कि मिसाइल का निशाना एक दम सटीक रहा. अधिकारी ने कहा, 'लंबी दूरी की मारक क्षमता वाले ब्रह्मोस मिसाइल के उन्नत संस्करण का सफल परीक्षण किया गया.' उन्होंने कहा, 'लक्ष्य के सही उद्भेदन ने अग्रिम मंचों की लड़ाकू तथा मिशन संबंधी तैयारियों को प्रदर्शित किया.'

(एजेंसी इनपुट)

ABOUT THE AUTHOR

...view details