नई दिल्ली :एक विस्तारित दूरी की भूमि पर हमला करने वाली ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल ट्रायल किया गया है। मिसाइल ने निर्धारित लक्ष्य पर सटीक निशाना साधा. बता दें कि ब्रह्मोस एक 'सुपरसोनिक क्रूज' मिसाइल है जिसे भारत व रूस ने संयुक्त उपक्रम के तहत तैयार किया है.
रक्षा अधिकारी ने बताया कि समुद्र से बिना वारहेड के दागे जाने के बाद ब्रह्मोस की सटीकता का प्रदर्शन हुआ. बता दें कि अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के एक निर्जन द्वीप पर हाल ही में अंडमान सागर से मिसाइल दागी गई थी.