जयपुर. राजस्थान में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं और इन चुनावों से पहले सभी जातियां शक्ति-परदर्शन करने में जुटी हुई हैं. पहले राजपूत समाज, फिर जाट समाज और रविवार को ब्राह्मण समाज के लाखों लोगों ने एक जाजम पर जुटकर शक्ति-प्रदर्शन किया. इस दौरान सांगानेर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले पुष्पेंद्र भारद्वाज ने मंच से समाज को संबोधित करते हुए कहा कि यदि आज नहीं चेतेंगे तो कभी नहीं चेतेंगे. किसी जमाने में ब्राह्मण समाज से 60-60 विधायक हुआ करते थे, जो आज सिमटकर 17 गए हैं. ऐसे में उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में दोनों बड़े राजनीतिक दलों के नेताओं से ब्राह्मणों के लिए 30-30 टिकट देने की मांग की. इससे पहले उन्होंने ब्राह्मण समाज से मुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग उठाई.
सर नहीं, अश्विनी भाई बोलें : उधर, कार्यक्रम में शरीक होने पहुंचे केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ब्राह्मण महापंचायत को संबोधित करते हुए कहा कि न तो उन्हें सर बोलो और न अश्विनी जी बोलो, बल्कि अश्विनी भाई बोलें. उन्होंने कहा कि भारत के नए निर्माण का संकल्प लो, ब्राह्मणों की आवाज की बुलंदी देश, प्रदेश और पूरे दुनिया की दिशा को बदल कर रख देगी. ब्राह्मणों की एकता हमेशा बनाए रखना. आज भगवान परशुराम का डाक टिकट जारी हुआ है, जो ब्राह्मणों की एकता का परिचायक है. इस दौरान उन्होंने कहा कि राजस्थान रेलवे को 9532 करोड़ रुपये का अनुदान मिल रहा है, इससे प्रदेश के 82 स्टेशन वर्ल्ड क्लास बनेंगे.