बेतिया: बिहार के बेतिया में नव नियुक्त शिक्षिका का झोपड़ी में योगदान करते हुए का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को लोग सोशल मीडिया में खूब शेयर कर रहे हैं. लोग पूछ रहे हैं केके पाठक जी स्कूल कहां है? बैठने के लिए न तो कुर्सी है और न ही क्लास है, जमीन पर बैठकर शिक्षक कागजों पर योगदान दे रहे हैं. वायरल हो रहे वीडियो ने शिक्षा विभाग के 'योगदान' की पोल खोलकर रख दिया है. जो शिक्षिका बैठकर कागजों पर हस्ताक्षर कर रही है वह हाल ही बीपीएससी के द्वारा नवनियुक्त हुई है.
झोपड़ी में BPSC शिक्षक की ज्वाइनिंग : वायरल हो रहा वीडियो बैरिया प्रखंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय गोबरही का बताया जा रहा है. जो शिक्षक बच्चों को पढ़ाने आए हैं उनको स्कूल के नाम पर झोपड़ी मिली है. कुर्सी की जगह धरती है. ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस तरह छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी. केके पाठक भी इस स्कूल को खोजना चाहेंगे तो नहीं खोज पाएंगे. यह स्कूल सिर्फ कागजों पर ही दिखाई देता है. सोचिए इस सुनसान इलाके में बच्चे कैसे पढ़ने आते होंगे? इस वीडियो को देखकर आसानी से इसका अंदाजा लगाया जा सकता है.