पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की ओर से द्वितीय अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा के आवेदन की नई तारीख की घोषणा कर दी गई है. बीपीएससी अध्यक्ष अतुल प्रसादने प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी देते हुए कहा कि ऑनलाइन आवेदन 5 नवंबर से किया जा सकता है.
शिक्षक बहाली के दूसरे चरण की अधिसूचना जारी: बीपीएससी अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने द्वितीय चरण शिक्षक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर कहा कि 5 से 14 नवंबर तक ऑनलाइन निबंधन और भुगतान की तिथि है. वहीं विलंब शुल्क के साथ 17 नवंबर 2023 तक आवेदन स्वीकार किया जाएगा. ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि 25 नवंबर 2023 है.
कल से अभ्यर्थी कर सकेंगे आवेदन: BPSC द्वारा कुछ दिन पहले नोटिस जारी कर जानकारी दी गई थी कि 3 नवंबर से लेकर 14 नवंबर तक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. हालांकि अब 3 नहीं बल्कि 5 नवंबर से अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे. 7 दिसंबर से परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.
कब होगी परीक्षा?: अतुल प्रसादने बताया कि फेज टू में शिक्षक बहाली के लिए 7,8,9,10 दिसंबर को परीक्षा होगी. मध्य विद्यालय कक्षा 6से 8 के लिए कुल 16140 पद, माध्यमिक यानी 9 और 10 कक्षा के लिए कुल पद 18877, माध्यमिक विद्यालय के विशेष विद्यालय के लिए 270 पद, उच्च माध्यमिक के लिए यानी 11 और कक्षा 12 के अध्यापकों के लिए कुल पद 18577 हैं.
कितने पदों पर होगी बहाली: पिछड़ा वर्ग एवम अतिपिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के तहत प्रारंभिक शिक्षक प्रशिक्षित वर्ग 6 से8 के लिए कुल पद 234, माध्यमिक शिक्षक स्नातक प्रशिक्षित TGT कक्षा 9, 10 के लिए कुल 248 पद, उच्च माध्यमिक शिक्षक स्नातकोत्तर प्रशिक्षित PGT यानी 11 और 12 कक्षा के लिए कुल पद 403 और प्रधानाध्यापक के लिए कुल पद 31 हैं.
"परीक्षा के लिए अब 30 अंक का क्वालीफाइंग भाषा का प्रश्न होगा. सामान्य अध्ययन के 40 अंक की परीक्षा होगी. विषय के 80 अंक की परीक्षा होगी. एक ही पेपर में तीनों समाहित होंगे."- अतुल प्रसाद, बीपीएससी अध्यक्ष