नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में देश की प्रतिष्ठा को धूमिल करने का एक मामला सामने आया है. सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में दिल्ली के कुछ लड़के एक जापानी लड़की को जबरदस्ती रंग लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं. जबकि युवती लगातार विरोध कर रही है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को पूछताछ के लिए पकड़ा है. इस मामले में अभी तक कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि यदि जापानी दूतावास या युवती की तरफ से शिकायत दी जाती है तो आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो मे दिख रही लड़की जापान की है और नई दिल्ली इलाके में किसी काम से जा रही थी, तभी कुछ लड़के उसे खींच कर जबरदस्ती रंग लगाने लगे. लड़की लड़कों से बचने के लिए लगातार चीख रही थी. एक लड़के ने लड़की के सिर पर अंडा फोड़ दिया. वहीं दो तीन लड़कों ने उसे जबरदस्ती पकड़कर रंग लगाया. लड़की उनसे बचकर जाने लगी. इसी दौरान एक लड़का उसके मुंह के करीब आकर हैप्पी होली बोला, जिस पर लड़की ने थप्पड़ जड़ दिया. हालांकि इस दौरान दो लड़के लड़की का बचाव करते हुए भी नजर आए.
ये भी पढ़ें :Satish kaushik Death case : अभिनेता सतीश कौशिक मौत मामले में आया नया मोड़,फार्म हाउस से मिलीं प्रतिबंधित दवाएं