रुड़की:हरिद्वार के पिरान कलियर थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने अपने बड़े बेटे पर छोटे बेटे की हत्या करने की आशंका (Complaint against elder son for killing younger son) जताई थी. महिला ने मामले की सूचना पुलिस को भी दी. पुलिस अब शिकायत के आधार पर मामले की जांच की तो मामला कुछ और ही निकला. आरोप है कि महिला के प्रेमी ने उसके 12 साल के बेटे की हत्या कर दी और शव को ब्रीफकेस में डालकर गंगनहर में फेंक दिया.
दरअसल, पिरान कलियर में किराए के मकान में रहने वाली महिला का एक प्रेमी है. जिसने उसके 12 साल के बेटे की हत्या कर दी और हत्या के बाद शव को ब्रीफकेस में रखकर गंगनहर में फेंक दिया. घटना के समय महिला घर से बाहर थी, आरोपी ने महिला के गाजियाबाद स्थित घर पर फोन करके उसके बेटे की हत्या की बात कही. जिसके बाद महिला को पूरा मामला पता चला. सीसीटीवी में प्रेमी सिर पर सूटकेस रख कर ले जाते भी दिख रहा है. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. पुलिस गंगनहर में शव को तलाश कर रही है.
बता दें कि आलवी नगर, थाना लोनी गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश निवासी मुस्कान (40 वर्ष) कलियर में किलकिली साहब रोड पर अपने बेटे आयन (12) ओर प्रेमी कासिफ के साथ 9 साल से किराए के मकान में रह रही थी. शुक्रवार की रात को मुस्कान की प्रेमी कासिम के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया, जिसके बाद कासिम हंगामा करने लगा, जिससे डरकर मुस्कान दरगाह में जाकर सो गई. शनिवार की सुबह जब महिला वापस लौटी तो बेटा अयान घर पर नहीं मिला. जब उसने कासिफ से बेटे के बारे में पूछा तो उसने उसे टरका दिया.
ये भी पढ़ें:फर्जी सरकारी कर्मचारी बनकर महिला के खाते से उड़ाये पैसे, जांच में जुटी पुलिस