दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड: महिला के प्रेमी ने कर दी बेटे की हत्या, लाश से भरे सूटकेस को गंगनहर में फेंका - Gang Nahar In Roorkee

उत्तराखंज के रुड़की में महिला के प्रेमी ने उसके 12 साल के बेटे की हत्या कर दी और शव को ब्रीफकेस में डालकर गंगनहर में फेंक दिया. हालांकि इससे पहले महिला ने अपने बड़े बेटे पर छोटे बेटे की हत्या करने की शिकायत पुलिस से की. महिला ने पुलिस को बताया कि उसका बड़ा बेटा सूटकेस के साथ जाता सीसीटीवी में देखा गया है. पुलिस ने जब महिला से सख्ती से पूछताछ की तो उसने चौंकाने वाला खुलासा किया. जिसे सुनकर पुलिस भी दंग रह गई.

Gang Nahar In Roorkee
लाश से भरे सूटकेस को गंगनहर में फेंका

By

Published : Dec 18, 2022, 4:16 PM IST

रुड़की:हरिद्वार के पिरान कलियर थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने अपने बड़े बेटे पर छोटे बेटे की हत्या करने की आशंका (Complaint against elder son for killing younger son) जताई थी. महिला ने मामले की सूचना पुलिस को भी दी. पुलिस अब शिकायत के आधार पर मामले की जांच की तो मामला कुछ और ही निकला. आरोप है कि महिला के प्रेमी ने उसके 12 साल के बेटे की हत्या कर दी और शव को ब्रीफकेस में डालकर गंगनहर में फेंक दिया.

दरअसल, पिरान कलियर में किराए के मकान में रहने वाली महिला का एक प्रेमी है. जिसने उसके 12 साल के बेटे की हत्या कर दी और हत्या के बाद शव को ब्रीफकेस में रखकर गंगनहर में फेंक दिया. घटना के समय महिला घर से बाहर थी, आरोपी ने महिला के गाजियाबाद स्थित घर पर फोन करके उसके बेटे की हत्या की बात कही. जिसके बाद महिला को पूरा मामला पता चला. सीसीटीवी में प्रेमी सिर पर सूटकेस रख कर ले जाते भी दिख रहा है. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. पुलिस गंगनहर में शव को तलाश कर रही है.

बता दें कि आलवी नगर, थाना लोनी गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश निवासी मुस्कान (40 वर्ष) कलियर में किलकिली साहब रोड पर अपने बेटे आयन (12) ओर प्रेमी कासिफ के साथ 9 साल से किराए के मकान में रह रही थी. शुक्रवार की रात को मुस्कान की प्रेमी कासिम के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया, जिसके बाद कासिम हंगामा करने लगा, जिससे डरकर मुस्कान दरगाह में जाकर सो गई. शनिवार की सुबह जब महिला वापस लौटी तो बेटा अयान घर पर नहीं मिला. जब उसने कासिफ से बेटे के बारे में पूछा तो उसने उसे टरका दिया.
ये भी पढ़ें:फर्जी सरकारी कर्मचारी बनकर महिला के खाते से उड़ाये पैसे, जांच में जुटी पुलिस

इसके बाद कासिफ खुद को बचाने के लिए मुस्कान के साथ मिलकर शाम तक उसके बेटे अयान की तलाश करता रहा. जब महिला ने सीसीटीवी कैमरे देखने की बात कही तो कासिफ महिला को छोड़कर गायब हो गया. महिला ने एक अन्य युवक के साथ मिलकर आसपास लगे कैमरे खंगाले तो उसे कासिफ सिर पर एक बड़ा सूटकेस ले जाते दिखाई दिया. जिस पर उसे शक हुआ, इसी बीच आलवी नगर लोनी गाजियाबाद में रहने वाले मुस्कान के बड़े बेटे तस्लीम को फोन करके कासिफ ने बताया की उसने उसके छोटे भाई अयान की हत्या कर शव को गंगनहर में फेंक दिया है.

तस्लीम ने यह बात मुस्कान को बताई, जिसे सुनकर मुस्कान के होश उड़ गए. मुस्कान ने इस बाद पुलिस कंट्रोल रूम में फोन करके सूचना दी कि उसका बड़ा बेटा कासिफ (प्रेमी) उसके छोटे बेटे की हत्या कर शव को ब्रीफकेस में रख कर कहीं ले गया है. यह सुनकर पुलिस में हड़कंप मच गया. एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे.

पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की. पुलिस ने जब महिला से सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि कासिफ उसका बड़ा बेटा नहीं, बल्कि प्रेमी है. वह कई सालों से पति-पत्नी की तरह रह रहे हैं. महिला ने आसपास के लोगों को भी यही बता रखा था कि कासिफ उसका बड़ा बेटा है. पूरी जानकारी मिलने पर पुलिस ने घेराबंदी कर कासिफ को हिरासत में ले लिया. वहीं पुलिस अब गंगनहर में शव की तलाश कर रही है. हालांकि अभी पुलिस इस मामले में कुछ भी बताने से बच रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details