मुंबई :प्रेमिका की सगाई और शादी तय होने की खबर से प्रेमी इतना व्यथित हो गया की प्यार में उसने प्रेमिका सहित खुद को फना करने की ठान ली. इसके लिए प्रेमी राहुल यादव 28 वर्षीय उत्तर प्रदेश के जिला जौनपुर से कट्टा लेकर तीन दिन पहले ही मुंबई आया था.
सोमवार देर शाम को उसने प्रेमिका निधि मिश्रा (22) को गोरेगांव स्पोर्ट्स क्लब के पास बुलाया था. वहां वड़ा पाव खाने के बाद राहुल ने प्रेमिका पर गोली चला दी.
अपने भी सिर में मार ली गोली
प्रेमिका को मारी गई गोली उसकी बाईं आंख में लगी जिससे उसकी मौत तत्काल हो गई. उसके बाद राहुल ने अपने सिर में भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली. दोनो के शव को पोस्टमार्टम के लिए जेजे हॉस्पिटल भेजा गया है. बांगुर नगर पुलिस स्टेशन से प्राप्त जानकारी के अनुसार, राहुल आपराधिक प्रवृति का था. वह कांदिवली पश्चिम, गणेश नगर के लालजी पाड़ा का रहने वाला था. उस पर कांदिवली और चारकोप पुलिस स्टेशन में नौ संगीन मुकदमे दर्ज हैं. मार्च 2020 में उसने एक आदमी को चाकू मार दिया. वह तीन महीने जेल में बंद था. जमानत पर बाहर आने के बाद से वह उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिला के मोहम्मदपुर गांव में रह रहा था.
मुंबई में प्रेमिका की हत्या पांच साल से था प्रेम संबंध
मालाड पूर्व, कुरार विलेज के ओमकार एस.आर.ए. प्रोजेक्ट की बिल्डिंग में रहने वाली निधि मिश्रा और राहुल के बीच लगभग 5 साल से प्रेम संबंध थे. मालाड पश्चिम, कांचपाड़ा के एक ऑफ़िस में निधि एचआर डिपार्टमेन्ट में नौकरी करती थी. माता-पिता ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी थी और नवंबर 2020 को उसकी मंगनी कर दी थी. इस साल मई में निधि की शादी होनी थी. राहुल को यह जानकारी मिली तो तीन दिन पहले वह गांव से मुंबई आया था.साथ में वह देशी कट्टा भी ले आया था. उसी से उसने सोमवार की रात को निधि को गोली मारने के बाद खुद को भी गोली मार ली.