दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गर्लफ्रेंड की हत्या कर युवक ने की खुदकुशी, दूसरे से शादी करना चाहती थी युवती - महाराष्ट्र के ठाणे शहर की घटना

ठाणे (महाराष्ट्र) के डोंबिवली के हाईप्रोफाइल इलाके में एक युवक ने अपनी प्रेमिका की हत्या के बाद खुदकुशी कर ली. यह जघन्य वारदात को अंजाम देने वाला युवक अपनी प्रेमिका की वेवफाई से नाराज था.

Boyfriend commits suicide
Boyfriend commits suicide

By

Published : May 31, 2022, 7:56 PM IST

ठाणे : महाराष्ट्र के ठाणे शहर के डोंबिवली जैसे हाईप्रोफाइल इलाके में एक प्रेमी की सनक प्रेमिका के लिए जानलेवा साबित हुई. उसने गुस्से में अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी और खुद भी फांसी लगाकर जान दे दी. पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि यह युवक प्रेमिका से खफा था, क्योंकि वह किसी दूसरे शख्स के साथ भी अफेयर में थी और उससे शादी करना चाहती थी. पुलिस ने सुसाइड करने वाले प्रेमी के खिलाफ मानपाड़ा थाने में हत्या का मामला दर्ज किया है. खुदकुशी करने वाले युवक का नाम अनिल मधुकर सालुंखे (उम्र 33) है, जिसकी उसने हत्या की, उसकी पहचान ललिता सुरेश काले (28) के रूप में हुई है.

पुलिस के मुताबिक, अनिल नासिक जिले के चांदवाड़ जिले के वाडनेर गांव का रहने वाला था. ललिता डोंबिवली में रह रही थी. दोनों काफी समय से एक-दूसरे से प्यार करते थे. इस बीच ललिता को कोई और भी पसंद आ गया और वह अपने नए प्रेमी से शादी करना चाहती थी. यह जानकारी जब अनिल को मिली तो उसका दिमाग खराब हो गया. 29 मई की शाम उसने ललिता को मैसेज किया कि वह आखिरी बार उससे मिलना चाहता है. ललिता ने भी उसे अपने घर बुला लिया. दोनों एक ही कमरे में सो गए. इस बीच अनिल ने बेडरूम के गेट को बंद कर दिया. इसके बाद उसने साथ लाए नॉयलॉन की रस्सी से सो रही ललिता का गला घोंट दिया. फिर उसी रस्सी से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.

अगले दिन सुबह ललिता की बहन ने देखा कि बेडरूम का दरवाजा अंदर से बंद है. उसने परिवार के लोगों को इसकी सूचना दी। फिर घरवालों ने यह दिल दहलाने वाला मंजर देखा. मनपाड़ा पुलिस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया. ललिता की बहन अनीता की शिकायत पर प्रेमी अनिल के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. इस केस की जांच का जिम्मा महिला पुलिस उप-निरीक्षक वी.एस. एस लांडे को सौंपा गया है.

पढ़ें : बेटी ने ससुराल जाने से किया इनकार तो पिता ने की मां-बेटी की हत्या, फिर खाया जहर

ABOUT THE AUTHOR

...view details