गोरखपुर : जिले में शुक्रवार की रात प्रेमी को घर बुलाकर युवती ने मां और बहनों के साथ मिलकर जिंदा जला दिया. गंभीर स्थिति में उसे पुलिस मेडिकल कॉलेज ले गई, जहां उसकी मौत हो गई. प्रेमिका उसकी मां और दो बहनों पर हत्या एवं मारपीट का केस दर्ज कर पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
जानिए पूरा मामला
पुलिस के अनुसार करीम नगर निवासी 25 वर्षीय जय सिंह यादव पेंट पॉलिश का काम करता था. टीचर कॉलोनी की रहने वाली युवती से उसका प्रेम संबंध था.
सूत्रों के हवाले से पता चला है कुछ दिन पहले दोनों ने मंदिर में शादी भी कर ली थी. स्पोर्ट्स कॉलेज के पास किराए के मकान में दोनों रहते थे. 15 दिन पहले घर वालों के तैयार ना होने की बात कहते हुए लड़की माता पिता के पास चली गई. जय सिंह पिछले कई दिनों से उसे अपने साथ ले जाने का प्रयास कर रहा था, लेकिन वह तैयार नहीं हो रही थी. इस दौरान दोनों का मोबाइल पर संपर्क बना हुआ था.