दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी VIDEO केस: शिमला से आरोपी छात्रा के कथित बॉयफ्रेंड समेत 2 लोगों को ले गई पंजाब पुलिस - 60 students mms viral

मोहाली की चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में वीडियो बनाकर लीक करने के मामले में आरोपी छात्रा के कथित बॉयफ्रेंड समेत 2 लोगों को शिमला से हिरासत में लिया गया है. पंजाब पुलिस लड़के से पूछताछ करने के लिए उसे अपने साथ चंडीगढ़ ले गई है. बवाल बढ़ता देख यूनिवर्सिटी प्रशासन ने 2 दिन (19 और 20 सितंबर) के लिए पढ़ाई बंद करने का ऐलान कर दिया है. यानी 2 दिन नॉन टीचिंग डे घोषित किया गया है. यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट का दावा है कि आरोपी छात्रा ने 50-60 लड़कियों के नहाते हुए वीडियो रिकॉर्ड किए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

mohali private university video viral
फोटो.

By

Published : Sep 18, 2022, 7:27 PM IST

Updated : Sep 18, 2022, 10:44 PM IST

शिमला: मोहाली की चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में वीडियो बनाकर लीक करने के मामले में आरोपी छात्रा के कथित बॉयफ्रेंड समेत 2 लोगों को शिमला से हिरासत में लिया गया है. पंजाब पुलिस लड़के से पूछताछ करने के लिए उसे अपने साथ चंडीगढ़ ले गई है. एक आरोपी युवक शिमला के रोहड़ू का है. जबकि दूसरा ठियोग क्षेत्र का है. चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी वीडियो लीक मामले में सन्नी मेहता उस लड़की का कथित बॉयफ्रेंड है जिसको पंजाब पुलिस ने हिरासत में लिया है. इस मामले में पंजाब पुलिस ने 31 साल के रंकज वर्मा को भी हिरासत में लिया है. रंकज शिमला के ठियोग का रहने वाला है.

बता दें कि चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के सैकड़ों स्टूडेंट सड़कों पर उतरकर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. विद्यार्थियों की मांग है कि प्रशासन और यूनिवर्सिटी प्रबंधन इस मामले को दबाने की कोशिश न करे. बवाल बढ़ता देख यूनिवर्सिटी प्रशासन ने 2 दिन (19 और 20 सितंबर) के लिए पढ़ाई बंद करने का ऐलान कर दिया है. यानी 2 दिन नॉन टीचिंग डे घोषित किया गया है. यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट का दावा है कि आरोपी छात्रा ने 50-60 लड़कियों के नहाते हुए वीडियो रिकॉर्ड किए हैं.

वीडियो.

सीएम जयराम बोले पंजाब पुलिस का सहयोग किया जा रहा है:वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस ने हिमाचल पुलिस से सहयोग मांगा है. डीजीपी संजय कुंडू को कहा गया है कि इस बारे में मोहाली पुलिस का सहयोग करें और इस बारे में कार्रवाई करें. प्रदेश पुलिस इस संबंध में पंजाब पुलिस का पूरी तरह से सहयोग करेगी. जो भी दोषी हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी.

पूरे मामले में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने भी बयान जारी किया है. यूनिवर्सिटी के अनुसार, अन्य छात्राओं के आपत्तिजनक वीडियो शूट करने की बात पूरी तरह से झूठी और निराधार है. किसी भी छात्र का कोई वीडियो आपत्तिजनक नहीं मिला, सिवाय एक लड़की द्वारा शूट किए गए एक निजी वीडियो के, जिसे उसके प्रेमी के साथ साझा किया गया था. वहीं, अफवाहें हैं कि 7 लड़कियों ने आत्महत्या कर ली है जबकि सच्चाई यह है कि किसी भी लड़की ने ऐसा कोई कदम उठाने की कोशिश नहीं की है. घटना में किसी लड़की को अस्पताल में भर्ती नहीं कराया गया है.

ये भी पढ़ें-चंडीगढ़ पुलिस का दावा, यूनिवर्सिटी में छात्राओं के नहाने का वीडियो वायरल करती थी ये लड़की

Last Updated : Sep 18, 2022, 10:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details