दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सीएम योगी के कार्यक्रम में कमांडो के साथ पहुंचा 'जूनियर योगी', लगे जय श्रीराम के नारे - junior yogi in noida

ग्रेटर नोएडा में मिहिर भोज की मूर्ति के अनावरण कार्यक्रम में जूनियर योगी आकर्षण का केंद्र बन गया. दरअसल एक बच्चा योगी आदित्यनाथ की वेशभूषा में दो कमांडो के साथ आयोजन स्थल पर पहुंचा. लोग उसे जूनियर योगी और लिटिल योगी के नाम से बुलाने लगे.

yogi
yogi

By

Published : Sep 22, 2021, 9:27 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा :ग्रेटर नोएडा के दादरी में चल रहे योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम का माहौल उस वक्त बदल गया जब एक मासूम योगी आदित्यनाथ की वेशभूषा में अपने साथ 2 कमांडो लेकर पहुंचा. उसके साथ आए लोगों ने जय श्रीराम के नारे लगाने शुरू किए. लोगों का आकर्षण का केंद्र पूरे कार्यक्रम में अंकित नाम का यह बच्चा बना रहा. लोगों ने उसे छोटा सीएम और छोटा योगी आदित्यनाथ कह कर पुकारना शुरू कर दिया. योगी की वेशभूषा में पहुंचे मासूम लोगों के आकर्षण का केंद्र बन गया. लोगों ने उसका वीडियो बनाना शुरू कर दिया और फिर देखते ही देखते वीडियो वायरल हो गया.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मिहिर भोज की मूर्ति का अनावरण करने ग्रेटर नोएडा पहुंचे, जहां उन्हें सुनने के लिए हजारों की भीड़ पहुंची, लेकिन इन सबके बीच सबकी नजरें एक छोटे से बच्चे के ऊपर थीं जो खुद जूनियर योगी बनके हाथ हिलाते हुए मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में पहुंचा. यही नहीं जूनियर योगी दो गनर और पीछे नारे लगाती भीड़ लेकर आया जो पूरे कार्यक्रम में आकर्षण का केंद्र बना रहा.

सीएम योगी के लुक में 'जूनियर CM'

ग्रेटर नोएडा के दादरी स्थित मिहिर भोज इंटर कॉलेज में जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा का अनावरण करने पहुंचे, वहीं सीएम योगी जैसे बन दादरी निवासी अंकित पहुंचा. अंकित न केवल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की वेशभूषा में था, बल्कि साथ में अपने दो दोस्तों को काले कपड़े में गनर बना के भी लाया था. यही नहीं साथ में भीड़ भी थी जो जय श्री राम के नारे लगा रही थी. अंकित को देख लोग जूनियर योगी पुकारने लगे. अंकित के प्रोग्राम में पहुंचते ही लोगों का ध्यान अंकित की ओर चला गया. इतना ही नहीं अंकित ने बाकायदा हाथ हिला के लोगों का अभिवादन भी किया. अंकित ने बताया कि वह योगी को पसंद करता है. इसलिए आज अपने पसंदीदा नेता के गेटअप में उनके प्रोग्राम में शामिल होने आया है.

पढ़ेंःसिद्धू को सीएम बनने से रोकने के लिए कोई भी कुर्बानी दूंगा : अमरिंदर सिंह

ABOUT THE AUTHOR

...view details