नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा :ग्रेटर नोएडा के दादरी में चल रहे योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम का माहौल उस वक्त बदल गया जब एक मासूम योगी आदित्यनाथ की वेशभूषा में अपने साथ 2 कमांडो लेकर पहुंचा. उसके साथ आए लोगों ने जय श्रीराम के नारे लगाने शुरू किए. लोगों का आकर्षण का केंद्र पूरे कार्यक्रम में अंकित नाम का यह बच्चा बना रहा. लोगों ने उसे छोटा सीएम और छोटा योगी आदित्यनाथ कह कर पुकारना शुरू कर दिया. योगी की वेशभूषा में पहुंचे मासूम लोगों के आकर्षण का केंद्र बन गया. लोगों ने उसका वीडियो बनाना शुरू कर दिया और फिर देखते ही देखते वीडियो वायरल हो गया.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मिहिर भोज की मूर्ति का अनावरण करने ग्रेटर नोएडा पहुंचे, जहां उन्हें सुनने के लिए हजारों की भीड़ पहुंची, लेकिन इन सबके बीच सबकी नजरें एक छोटे से बच्चे के ऊपर थीं जो खुद जूनियर योगी बनके हाथ हिलाते हुए मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में पहुंचा. यही नहीं जूनियर योगी दो गनर और पीछे नारे लगाती भीड़ लेकर आया जो पूरे कार्यक्रम में आकर्षण का केंद्र बना रहा.